Umaria News: रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर संयुक्त कार्यवाही में 5 वाहन जप्त

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद) । जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम में कमिश्नर बीएस जामोद के निर्देशन में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं उपसंचालक खनिज फरहत जहाँ के मार्गदर्शन में खनिज एवं पुलिस अमले में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी एवं अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विजय सेन के संयुक्त निरीक्षण में मुड़गुड़ी ,पडवार की सीमा पर स्थित भदार नदी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन में 3 ट्रेक्टर ट्रालियों को जप्त किया जाकर पुलिस चौकी अमरपुर में शासकीय सुपुर्दगी में रखवाया गया है ।

Umaria News: रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर संयुक्त कार्यवाही में 5 वाहन जप्त

अगले 5 दिन इन राज्यों में जोर – जोर से गरजेंगे काले बादल, मूसलाधार बारिश मचाएगी तबाही

वाहनों में ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 21 एए 7025 मय ट्राली ,  चेचिस क्र. डब्ल्यूजेडटीजी 25419157352 मय ट्राली ,  एमबीएनजी एए टज्ञम्डत्म् 01171 मय ट्राली शामिल हैं । साथ ही पिपरिया- लालपुर से खनिज रेत के अवैध परिवहन में जप्त किये गए 2 ट्रेक्टर ट्राली जिनके नंबर एमपी 54 ए 7922 , एमपी 54 एए 1406 हैं को पुलिस थाना कोतवाली में शासकीय सुपुर्दगी में रखवाया गया है ।

Umaria News: रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर संयुक्त कार्यवाही में 5 वाहन जप्त

इन किसानो को नहीं मिलेगी 2,000 रुपये की किस्त, जानें बड़ा अपडेट

पाँचों वाहनों के प्रकरण तैयार कर म.प्र. खनिज अवैध उत्खनन , परिवहन एवं भंडारण का निवारण नियम 2022 में निहित प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड की कर्यवाही हेतु माननीय कलेक्टर न्यायलय उमरिया में प्रस्तुत किये जा रहे हैं। टी.आर नाग अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग पाली एवं सुश्री फरहत जहां उप संचालक (खनिज प्रशासन) जिला उमरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घुनघुटी  भूपेंद्र पंत , एन. एस. आरमो, प्रभारी खनि निरीक्षक उमरिया के द्वारा कार्यवाही में खनिज और पुलिस विभाग द्वारा ग्राम ओदरी तहसील पाली जिला उमरिया सिथत मुड़ना नदी के किनारे खनिज कोयले के अवैध उत्खनन से निर्मित हुए गड्ढों को कोई जीव मौजूद तो नही है सुनिश्चित कर 2 जेसीबी मशीनो से गड्ढों में मिट्टी/मलवा से भराई करवाया गई है ।

अभियान चलाकर खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरूध्द कार्यवाही करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

बड़ी खबर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से 5 नाबालिको की मौत, इलाके में मचा कोहराम

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार वैद्य ने पुलिस अधीक्षक, वन मण्डलाधिकारी, उप संचालक खनिज, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी पुलिस से कहा है कि जिले मे खनिज के अवैध उत्खतनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूध्द संयुक्त रूप से भ्रमण कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं प्रकरण तैयार करें तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *