चंडीगढ़ (संवाद)। बड़ी खबर चंडीगढ़ से सामने आई है जहां अभी 2 दिन भी नहीं हुए सांसद बने और थप्पड़ कांड हो गया। बीजेपी की नई नवेली सांसद और मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी इस दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट में एक सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया इसके बाद एयरपोर्ट में ही हंगामा मच गया किसी कदर माहौल शांत हुआ और एक्ट्रेस को एरोप्लेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
Big News: एक्ट्रेस और बीजेपी की नई नवेली सांसद को CISF के गार्ड ने जड़ा थप्पड़,एक्ट्रेस ने X पर वीडियो जारी कर दी जानकारी
दरअसल बीते 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद चंडीगढ़ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रही मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बनी है। मतगणना के उपरांत आज 6 जून को नई नवेली सांसद कंगना रनौत चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी इस दौरान वह चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर पहुंची और फॉर्मेलिटी पूरी करके जैसे ही वह दूसरे गेट को पार करके खड़ी थी, इसी बीच वहां पर एक सीआईएफ की महिला गार्ड पहुंची और गाली गलौज करते हुए कंगना रनौत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
एयरपोर्ट में सीआईएफ के महिला गार्ड की इस हरकत ने अफरा तफरी का माहौल निर्मित कर दिया। किसी कदर माहौल को शांत किया गया और एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत को एरोप्लेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। दिल्ली पहुंचकर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने इस पूरी घटना का जिक्र करते हुए अपने सोशल अकाउंट X पर एक वीडियो जारी कर पूरी जानकारी देते हुए अपने चाहने वालों और मीडिया को सकुशल और स्वस्थ होने की जानकारी दी है। उन्होंने X पर वीडियो जारी करते हुए बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद कई मीडिया के लोगों और उनके चाहने वालों के फोन लगातार आ रहे थे इसलिए वह इस वीडियो के माध्यम से जानकारी दे रही है।
Big News: एक्ट्रेस और बीजेपी की नई नवेली सांसद को CISF के गार्ड ने जड़ा थप्पड़,एक्ट्रेस ने X पर वीडियो जारी कर दी जानकारी
उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर वह फॉर्मेलिटी पूरी कर रही थी और दूसरे गेट को पार कर खड़ी थी, तभी अचानक सीआईएसएफ की महिला गार्ड उन्हें गाली देते हुए उनके पास पहुंची और पीछे से थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान वह किसान आंदोलन का विरोध करने को लेकर उन्हें भला बुरा भी कहा गया। उन्होंने कहा है कि ऐसी महिला गार्ड को तत्काल हटाकर उसके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
Big News: एक्ट्रेस और बीजेपी की नई नवेली सांसद को CISF के गार्ड ने जड़ा थप्पड़,एक्ट्रेस ने X पर वीडियो जारी कर दी जानकारी

Hey, looking to boost your ad game? Picture your message hitting website contact forms worldwide, grabbing attention from potential customers everywhere! Starting at just under a hundred bucks my budget-friendly packages are designed to make an impact. Drop me an email now to discuss how you can get more leads and sales now!
Phil Stewart
Email: wevqta@submitmaster.xyz
Skype: form-blasting
Need a way to get millions of people to check out your site on a budget?
Get Info http://x6f2pw.contactformpromotions.store