Katni News: हवाला सरगना के बेटे की बढ़ी मुश्किलें,नहीं हुई जमानत भेजा गया जेल,मामले में पुलिस ने बताई खास वजह

0
226
कटनी (संवाद)। जिले का बहुचर्चित हवाला कांड और उसके मुख्य सरगना के बेटे पीयूष सरावगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पीयूष के पास से अवैध कट्टा बरामद होने के बाद आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को पेश किया था लेकिन उसे जमानत नहीं मिल सकी। कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के आरोपी पीयूष सरावगी और उसकी ड्राइवर को जेल भेज दिया है।

Katni News: हवाला सरगना के बेटे की बढ़ी मुश्किलें,नहीं हुई जमानत भेजा गया जेल, मामले में पुलिस ने बताई खास वजह

दरअसल कटनी जिले के माधव नगर थाना पुलिस ने पूर्व में हुए हवाला कांड के मुख्य सरगना सतीश सरावगी के बेटे पीयूष सरावगी को बुधवार को दिन में माधव नगर गेट के चौराहे के पास अवैध देसी कट्टा सहित पकड़ा था इसके बाद पुलिस ने पीयूष सरावगी और उसके ड्राइवर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने आज गुरुवार को आरोपियों को लोअर कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने जमानत नामंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Katni News: हवाला सरगना के बेटे की बढ़ी मुश्किलें,नहीं हुई जमानत भेजा गया जेल, मामले में पुलिस ने बताई खास वजह

गरीबों के बजट में TVS ने लॉन्च की अपनी स्पोर्टी लूक बाइक, जाने क्या? होगी कीमत

पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीयूष सराओगी अपनी कार में अवैध हथियार देसी कट्टा रखें घूम रहा है इसके बाद मुख्यमंत्री की सूचना के आधार पर पुलिस ने माधव नगर गेट के पास पीयूष सरावगी को घेरकर रोका और तलाशी के दौरान पीयूष सरावगी के पास से अवैध हथियार देसी कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस जप्त किया है। पुलिस के द्वारा पीयूष और उसके ड्राइवर के खिलाफ 25 27 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Katni News: हवाला सरगना के बेटे की बढ़ी मुश्किलें,नहीं हुई जमानत भेजा गया जेल, मामले में पुलिस ने बताई खास वजह

माधव नगर थाना पुलिस ने पुरी कार्यवाही कर आज गुरुवार को न्यायालय में पेश किया था जहां से दोनों को लोअर कोर्ट ने जमानत देने से ना मंजूर कर दिया और न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है। अब इसके बाद पीयूष सरावगी की जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी। देखना होगा पीयूष को कब तक जेल में रहना पड़ सकता है। वही पीयूष सरावगी के पिता हवाला कांड के मुख्य सरगना सतीश सरावगी ने पुलिस की इस कार्यवाही को मनगढंत और किसी के इशारे पर प्री-प्लांट कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।

Katni News: हवाला सरगना के बेटे की बढ़ी मुश्किलें,नहीं हुई जमानत भेजा गया जेल, मामले में पुलिस ने बताई खास वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here