Katni: ट्रक और हाइवा की टक्कर में ट्रक में लगी भीषण आग से 2 शख्स जिंदा जले,कटनी से जबलपुर हाईवे सड़क की घटना

Editor in cheif
2 Min Read
जबलपुर (संवाद)। कटनी से जबलपुर नेशनल हाईवे में एक बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े हाईवा से जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक और हाईवा में टक्कर इतनी जबरदस्त रहेगी तुरंत आग भड़क गई और अग्नि भीषण रूप ले लिया जिसमे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर दोनों जिंदा जल गए।

Katni: ट्रक और हाइवा की टक्कर में ट्रक में लगी भीषण आग से 2 शख्स जिंदा जले,कटनी से जबलपुर हाईवे सड़क की घटना

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से नागपुर की ओर जा रहा था जेसीबी मशीन लोड रही है तभी आज शुक्रवार की सुबह जैसे ही ट्रक बम्हनौदा के पास पहुंचा तभी सड़क के किनारे खड़े हाईवे से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। दोनों में टक्कर होते ही आग ट्रक में भड़क गई और देखते ही देखते ट्रक आज का गोला बन गया हादसे में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की आग से जलकर मौत हो गई।

Katni: ट्रक और हाइवा की टक्कर में ट्रक में लगी भीषण आग से 2 शख्स जिंदा जले,कटनी से जबलपुर हाईवे सड़क की घटना

हादसे में ट्रक ड्राइवर शिवकुमार पटेल उम्र 45 वर्ष और उसका क्लिनिक पीयूष पटेल उम्र 18 वर्ष की आग से जिंदा जलने से मौत हुई है यह दोनों पूर्व थाना गोहरी जिला प्रयागराज के निवासी बताएं गए हैं। घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी नहीं ट्रक में लगी आग को बुझाने में छुट्टी हुई थी काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रक के केबिन में जिंदा जल चुके दोनों के सबों को बाहर निकालकर और कार्यवाही में जुटी रही।

Katni: ट्रक और हाइवा की टक्कर में ट्रक में लगी भीषण आग से 2 शख्स जिंदा जले,कटनी से जबलपुर हाईवे सड़क की घटना

धमाकेदार बैटरी के साथ पेश हुआ New Samsung Galaxy S23 Ultra का smartphone दमदार कैमरा डिस्प्ले के साथ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *