Katni: कटनी के नजदीक उमरिया से कटनी हाईवे पर बस और कार में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत की खबर

0
282
कटनी (संवाद)। बड़ी खबर कटनी के एनकेजे थाना अंतर्गत जुहला बायपास से सामने आई है, जहां उमरिया से कटनी नेशनल हाईवे 43 में एक बस और कार के बीच जोरदार टक्कर होने के कारण 4 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। फिलहाल घटना में मृतकों की पूरी जानकारी अभी नहीं हो पाई है।

Katni: कटनी के नजदीक उमरिया से कटनी हाईवे पर बस और कार में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत की खबर

मिली जानकारी के मुताबिक कटनी के नजदीक जुहला बाईपास में उमरिया से कटनी हाइवे बस और कार में आमने-सामने से तेज रफ्तार में जोरदार भिड़ंत हुई है। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बस की जोरदार ठोकर लगने से कर हवा में उछलकर सड़क के किनारे खेत में जा गिरी। घटना में दो लोगों की मौके पर मौत होने की खबर है वही दो लोगों की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई है। इस तरह हादसे में कुल चार लोगों के मौत होने की जानकारी मिली है। फिलहाल हादसे में मृतकों की जानकारी अभी नहीं हो पाई है।

Katni: कटनी के नजदीक उमरिया से कटनी हाईवे पर बस और कार में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत की खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here