Katni: रेवांचल एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनों के बदले रूट, कटनी मुड़वारा से दमोह रूट से जाने वाली ट्रेनें जबलपुर रुट पर डायवर्ट

0
121
कटनी (संवाद)। जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत दमोह में तीसरी लाइन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कटनी से डेमो हा सागर भी न होकर गंतव्य को जाने वाली ट्रेनों के रूट को अस्थाई रूप से डायवर्ट किया गया है। जिसमें रीवा से रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेने प्रभावित हुई है। रेलवे विभाग की ओर से जानकारी देते हुए इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रहे कठिनाई के लिए खेत प्रकट किया है। रेलवे ने यात्रियों को यात्रा करने से पहले रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा या टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करके ट्रेनों की वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की गई है।

Katni: रेवांचल एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनों के बदले रूट, कटनी मुड़वारा से दमोह रूट से जाने वाली ट्रेनें जबलपुर रुट पर डायवर्ट

रेलवे विभाग के द्वारा बताया गया कि कई ट्रेने अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी। जबकि अन्य ट्रेन जो दमोह सागर बीना की तरफ जाती हैं और उनका स्टॉपेज कटनी मुरवारा में रहता था, अब उनका स्टॉपेज अस्थाई तौर पर कटनी मेंन स्टेशन या कटनी साउथ स्टेशन में किया गया है।

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
गाड़ी संख्या 12186/12185 रीवा-रानी कमलापति- रीवांचल एक्सप्रेस 30 अगस्त, 1, 5, 7 एवं 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12823/12824 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 9 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 11449/11450 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 3 और 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साऊथ-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 22167/22168 सिगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 4 अगस्त एवं 8 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

Katni: रेवांचल एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनों के बदले रूट, कटनी मुड़वारा से दमोह रूट से जाने वाली ट्रेनें जबलपुर रुट पर डायवर्ट

गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विसाखापट्नम एक्सप्रेस 4 सितंबर एवं 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 27 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 26, 30 अगस्त, 2, 6, 9 एवं 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 26 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 19421/19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 8 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 19490/19489 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 25 अगस्त से 12 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 10 सितंबर एवं 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

Katni: रेवांचल एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनों के बदले रूट, कटनी मुड़वारा से दमोह रूट से जाने वाली ट्रेनें जबलपुर रुट पर डायवर्ट

लडकियों को अपनी ओर आकर्षित करने launch हुई TVS Apache RTR 125 2V की रापचिक bike जबरदस्त माइलेज में

गाड़ी संख्या 11071/11072 एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 27 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी।

Katni: रेवांचल एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनों के बदले रूट, कटनी मुड़वारा से दमोह रूट से जाने वाली ट्रेनें जबलपुर रुट पर डायवर्ट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here