Big Breaking: स्कूल प्राचार्य की घिनौनी करतूत,परीक्षा फार्म भराने के बहाने छात्रा से किया दुष्कर्म,शराब पिलाने का भी किया प्रयास

0
121
अनूपपुर (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सामने आई है, जहां एक स्कूल प्राचार्य के द्वारा स्कूल की आदिवासी छात्रा के साथ घिनौनी करतूत की गई है। स्कूल के प्राचार्य ने परीक्षा का फार्म भरवाने के बहाने छात्रा के साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया है बल्कि उसे अपना शराब पिलाने के भी कोशिश की गई है। घटना की जानकारी के बाद छात्रा के परिजन और पूरे ग्रामवासी टीचर के खिलाफ आक्रोशित हो गए हैं।

Big Breaking: टीचर की घिनौनी करतूत,परीक्षा फार्म भराने के बहाने छात्रा से किया दुष्कर्म,शराब पिलाने का भी किया प्रयास

मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के अंतर्गत एक स्कूल प्राचार्य उदय नारायण सिंह के द्वारा एक घिनौनी और घटिया हरकत की गई है। टीचर के द्वारा उसकी ही स्कूल की एक आदिवासी छात्रा को बहला फुसलाकर यह कहकर कि उसका ओपन स्कूल से 12 वीं का परीक्षा फॉर्म भरने में वह उसकी मदद करेंगे और उसे अकेले में बुला लिया। इसके बाद प्राचार्य की गंदी नजर उस छात्रा  पर पहले से ही रही है।

Big Breaking: टीचर की घिनौनी करतूत,परीक्षा फार्म भराने के बहाने छात्रा से किया दुष्कर्म,शराब पिलाने का भी किया प्रयास

इसके बाद प्राचार्य छात्रा को 12 वीं कक्षा का ओपन स्कूल से परीक्षा फार्म शहडोल में भराने को कहकर अपने साथ छात्रा को ले गया और अकेले मौका पाकर एक खंडहर नुमा स्कूल में ले जाकर टीचर ने छात्रा को जबरन शराब पिलाने लगा।जब छात्रा ने विरोध किया तो उसने छात्रा के साथ मारपीट की इसके बाद प्राचार्य ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है।

Big Breaking: टीचर की घिनौनी करतूत,परीक्षा फार्म भराने के बहाने छात्रा से किया दुष्कर्म,शराब पिलाने का भी किया प्रयास

इतना ही नहीं आरोपी प्राचार्य उदय नारायण सिंह के द्वारा छात्रा को जबरन शराब पिलाने लगा छात्रा के द्वारा मना करने पर प्राचार्य ने उसके साथ मारपीट की है।इसके बाद जबरन दुष्कर्म किया है। इसके बाद किसी कदर छात्रा टीचर के चंगुल से छूटकर भागने में सफल हो गई। छात्रा ने अपने घर पहुंच कर अपनी पूरी आपबीती अपने परिजनों को बतलाई है। इसके बाद छात्र के परिजनों ने नजदीकी पुलिस थाना पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर करनपठार पुलिस चौकी में आरोपी स्कूल टीचर उदय नारायण सिंह के खिलाफ धारा 64 (2) (ख) बीएनएस और 3(2) (v) सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Big Breaking: टीचर की घिनौनी करतूत,परीक्षा फार्म भराने के बहाने छात्रा से किया दुष्कर्म,शराब पिलाने का भी किया प्रयास

6000mAh के ताकतवर बैटरी के साथ launch हुआ Oppo 12Fe का 5G स्मार्टफोन 233 Mp रियल कैमरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here