बीजेपी के तीनों विधायक पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर हुए लामबंद, इधर क्या एसपी अखबार में अमन दूत बनकर चिढ़ा रहे मुंह.?

Editor in cheif
6 Min Read
कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश का कटनी जिला इस समय पूरे प्रदेश के सुर्खियों में है कारण यह की यहां गुंडों और बदमाशों का आतंक कायम है। कटनी में जिस कदर काफी लंबे समय से गुरो और बदमाशों का आतंक कायम है वहीं पुलिस कार्यवाही में लगातार पीछे है। इन सब से परेशान होगा कटनी शहर के लोगों के द्वारा बाजार बंद कर विरोध जताया गया। इसके बाद स्वयं बीजेपी के विधायक संदीप जयसवाल लोगों के साथ मिलकर उनकी आवाज को बुलंद किया है। इतना ही नहीं इसके बाद विजयराघोगढ़ के विधायक संजय पाठक और बहोरीबंद की विधायक प्रणय पांडे भी विधायक संदीप जायसवाल के सुर में सुर मिला रहे हैं।

बीजेपी के तीनों विधायक पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर हुए लामबंद, इधर  क्या एसपी अखबार में अमन दूत बनकर चिढ़ा रहे मुंह.?

दरअसल बीते दिनों एक व्यापारी के साथ लूट के इरादे से की गई मारपीट के बाद कटनी माधव नगर के व्यापारियों ने बंद का आवाहन किया था और सैकड़ो की तादाद में एकत्रित व्यापारियों ने गुंडो बदमाशों की को गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। लेकिन कटनी जिले की पुलिस पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि कटनी पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है या उनके खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे रही है।

बीजेपी के तीनों विधायक पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर हुए लामबंद, इधर  क्या एसपी अखबार में अमन दूत बनकर चिढ़ा रहे मुंह.?

व्यापारियों के द्वारा बंद और विरोध के दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल भी उनके समर्थन में नजर आए विधायक संदीप जायसवाल ने अपने भाषण में बताया कि बीते कुछ समय से कठिन जिले की लाइन ऑर्डर बेपटरी हो गई है। यहां की पुलिस का खौफ गुंडो और बदमाशों में नहीं रहा, अपराधी खुलेआम अपराध करके निकल जाता है लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठे रहती है। उन्होंने बताया कि कटनी में कुछ समय से गुंडो की गैंग मनमानी करते हुए लोगों के साथ लूट और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं करने से यह प्रतीत होता है कि पुलिस इन्हीं कुंदन को संरक्षण दे रही है।

बीजेपी के तीनों विधायक पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर हुए लामबंद, इधर  क्या एसपी अखबार में अमन दूत बनकर चिढ़ा रहे मुंह.?

विधायक संदीप जायसवाल ने यहां तक कह दिया कि कटनी पुलिस यहां के व्यापारी और आम जनता को संरक्षण नहीं दे सकते और बदमाशों पर कार्रवाई नहीं करते तो वह स्वयं आम जनता के साथ गुंडों बदमाशों के पास जाएंगे और उन्हें से संरक्षण देने की विनती करेंगे। उन्होंने यह भी कह दिया कि जिस तरीके से सरकार टैक्स लेती है उसी तरीके से वह गुंडा टैक्स भी देंगे। विधायक ने गुंडू बदमाशों पर कार्यवाही करने के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम पुलिस को दिया था हालांकि इस दौरान पुलिस ने कुछ गुंडो को पकड़ा भी है लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस ग्रुप से दूर है।

बीजेपी के तीनों विधायक पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर हुए लामबंद, इधर  क्या एसपी अखबार में अमन दूत बनकर चिढ़ा रहे मुंह.?

विधायक संदीप जायसवाल के द्वारा पुलिस को अल्टीमेटम देने के बाद विजय राघौगढ़ के विधायक संजय पाठक ने भी गुंडो की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी इसके बाद बहोरीबंद के विधायक प्रणय पांडे ने कहा कि कटनी जिले में पुलिस व्यवस्था बी पटरी हो गई है और यहां गुरो का आतंक फैल रहा है। इस तरीके से जिले के तीन बीजेपी विधायकों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए शहर को अपराध मुक्त करने पुलिस कार्यवाही की मांग की है।

बीजेपी के तीनों विधायक पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर हुए लामबंद, इधर  क्या एसपी अखबार में अमन दूत बनकर चिढ़ा रहे मुंह.?

लेकिन जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन खुद ही अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। जबकि जिले के तीन विधायक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुके हैं बावजूद इसके इसी दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की एक प्रतिष्ठित अखबार में अमन दूत के रूप में फुल पेज आलेख लिखते हुए फोटो लगाई गई है। हालांकि इस अखबार में यह आलेख या समाचार किसने छाप है इसकी जानकारी नहीं है हो सकता है इसमें पुलिस अधीक्षक को चाहने वाले उनके कोई पुलिस कर्मचारी हूं या फिर कोई माफिया हो सकते हैं.? लेकिन यहां बड़ा सवाल यह की जिले के तीन बीजेपी विधायक जहां पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वही पुलिस अधीक्षक का एक अखबार में इस तरह का आलेख और फुल साइज फोटो लगाना कहां तक उचित है.? क्या यह सिर्फ मुंह चिढ़ाने वाली बात हो सकती है.?

बीजेपी के तीनों विधायक पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर हुए लामबंद, इधर  क्या एसपी अखबार में अमन दूत बनकर चिढ़ा रहे मुंह.?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *