बजाज की इस बाइक ने उड़ा रखी है स्प्लेंडर की नींद, 70 kmpl के माइलेज के साथ मिलेंगे कंटाप फीचर्स

0
103

बजाज की इस बाइक में उड़ा रखी है स्प्लेंडर की नींद, 70 kmpl के माइलेज के साथ मिलेंगे कंटाप फीचर्स आप भी अपने लिए बजट सॆर्मेन्ट में एक किफायती और आराम बैक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे की बजाज प्लैटिना 110 सीसी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. क्योंकि इस बाइक में आपको काफी लंबी सीट मिलती है जो कि आपको आरामदायक राइड प्रदान करती है.

यह भी पढ़े :- हसीनाओ की दनादन फोटो खींचने आ गया Oppo का धांसू कैमरा क्वालिटी वाला 5G स्मार्टफोन

इस बाइक में आपको 115.45 सीसी का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड BS VI इंजन मिलता है. यह इंजन आपको 8.6ps की मैक्सिमम पावर के साथ 9.8 nm का पिक डार्क देने में सक्षम है. इसी के साथ यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है. बात करें इसके माइलेज की तो इसमें आपको शानदार 70 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिल जाता है. जिससे आपका पेट्रोल की बहुत बचत होती है

बजाज की इस बाइक में उड़ा रखी है स्प्लेंडर की नींद, 70 kmpl के माइलेज के साथ मिलेंगे कंटाप फीचर्स

आपको इसमें कई सारे तगड़े फीचर दिए जा रहे हैं जिस्म की आपको इसमें ब्रेकिंग के तौर पर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है. इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है और गैर पोजीशन भी इंडिकेट करता है. इसी के साथ आपको इसमें फ्लैट बिलियन फुट रेस्ट, हैंड गार्ड, एक गैस चार्ज स्प्रिंग इन स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर और एकीकृत एलइडी डे टाइम रनिंग लाइट मिलता है.

यह भी पढ़े :- HOMEHOP सोलर लाइट मिल रहा सिर्फ 799 रुपये में, बढ़ाये अपने घर की सुरक्षा, जाने डिटेल्स

इस गाड़ी में आपके कंफर्ट का ध्यान रखते हुए अच्छे सस्पेंशन का यूज किया है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोप सस्पेंशन के साथ रियल में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिलता है. और तो और इसमें आपको काफी ज्यादा स्पेस वाली लंबी सीट मिलती है जिस पर आराम से चार लोग सवारी कर सकते हैं. वहीं पर इसकी कीमत देखी जाए तो भारतीय बाजार में बजाज प्लैटिना 110cc की शुरुआती एक शोरूम कीमत 70,854 रुपए है. यह बाइक दो वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here