कड़कडाती गर्मी से परेशान लोगों के लिए आ गए हैं यह एयर कूलर्स, ठंड से जमा देंगे पूरा शरीर दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि इस समय गर्मी कितनी तेज चल रही है ऐसे में लोगों का घर में रहना दुश्वार हो गया है. अगर आप भी अपनी इस कड़कड़ आई गर्मी से परेशान है तो आपकी जानकारी के लिए बता देगी आपको फ्लिपकार्ट पर एक बहुत ही शानदार डील मिल रही है. जिसके तहत आपको ऐसी कलर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी भरकम छूट मिल रही है. आप इन सबको एकदम अपने बजट में ला सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ शानदार कुलर्स के बारे में जानकारी.
यह भी पढ़े :- हसीनाओ की दनादन फोटो खींचने आ गया Oppo का धांसू कैमरा क्वालिटी वाला 5G स्मार्टफोन
voltas 36 L room
यह एक बहुत ही शानदार कूलर है जिसे आप फ्लिपकार्ट सेल से मात्र 6499 रुपए में खरीद सकते हैं. इसी के साथ आप सिटीबैंक से क्रेडिट कार्ड से खरीदी करते हैं तो इस पर 10% का डिस्काउंट मिलता है. इस कलर की टैंक कैपेसिटी 36 लीटर की है जिसमें आपको बार-बार पानी नहीं भरना पड़ेगा.
कड़कडाती गर्मी से परेशान लोगों के लिए आ गए हैं यह एयर कूलर्स, ठंड से जमा देंगे पूरा शरीर
Bajaj 24 L Room
यह बजाज कंपनी का एक सबसे पॉपुलर ब्रांड है. अगर आपका भी रूम छोटा है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है. इस कलर को आप सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड से 10% के डिस्काउंट से खरीद सकते हैं. वैसे तो इसकी टैंक कैपेसिटी 24 लीटर की ही है जो वोल्टास के मुकाबले कम है. लेकिन इसके बजट के हिसाब से यह काफी अच्छा कूलर है.
यह भी पढ़े :- HOMEHOP सोलर लाइट मिल रहा सिर्फ 799 रुपये में, बढ़ाये अपने घर की सुरक्षा, जाने डिटेल्स
Orient Electric 23 Room
आपको बता दे कि यह एक बहुत ही शानदार कुलर है जिसे खरीदने के लिए ऐड किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह एक नॉर्मल कल की तुलना में 65% तक की बिजली की खपत करता है. इसे आप फ्लिपकार्ट की सेल से मात्र 5299 की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको 23 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिलती है और तीन स्पीड एडजस्टमेंट सेटिंग के साथ ये कूलर आपको मिलता है.