Teririst Atack: जम्मू के कटरा जा रही श्रद्धालुओं की बस में आतंकी हमला,खाई में गिरी बस 10 श्रद्धालुओं की मौत 35 घायल

Editor in cheif
3 Min Read
जम्मू (संवाद)। बड़ी खबर जम्मू के कटरा से सामने आई है जहां कटरा के प्रसिद्ध वैष्णो देवी माता मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर टेरेरिस्ट अटैक हुआ है। जिस कारण बस अनियंत्रित होकर खाई के नीचे गिर गई बस में सवार 10 लोगों की मौके पर मौत हुई है। वही लगभग 35 श्रद्धालु घायल बताए गए हैं। यह हमला तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी बस शिव खेड़ी मंदिर से दर्शन कर कटरा की ओर रवाना हुई थी। घटना के बाद अर्ध सैनिक बलों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया है।

Teririst Atack: जम्मू के कटरा जा रही श्रद्धालुओं की बस में आतंकी हमला,खाई में गिरी बस 10 श्रद्धालुओं की मौत 35 घायल

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी बस शिव खेड़ी मंदिर का दर्शन कर कटरा जा रही थी तभी रास्ते में घाटी के पास छिपे आतंकियों ने जमकर फायरिंग शुरू कर दी जिसके कारण बस के ड्राइवर की घबराहट में बस अनियंत्रित हो गई। जिस कारण बस अनियंत्रित होकर खाई के नीचे गिर गई हादसे में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 35 श्रद्धालु घायल बताए गए हैं सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Teririst Atack: जम्मू के कटरा जा रही श्रद्धालुओं की बस में आतंकी हमला,खाई में गिरी बस 10 श्रद्धालुओं की मौत 35 घायल

फेंटास्टिक कैमरा क्वालिटी के साथ Samsung ने लॉन्च किया शानदार 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या है? कीमत

बताया गया कि हादसे में मृतकों की पहचान फिलहाल अभी नहीं हो सकी है उनके पास से मिले सामान आइडेंटी कार्ड के आधार पर पहचान की जा रही है। रियासी इलाके की एसपी मोहित शर्मा ने बताया कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, आतंकी छिपे हुए थे और बस पर घात लगाए बैठे थे। जब वहां से बस गुजरी तब आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस कारण बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया और श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई।

Teririst Atack: जम्मू के कटरा जा रही श्रद्धालुओं की बस में आतंकी हमला,खाई में गिरी बस 10 श्रद्धालुओं की मौत 35 घायल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *