नई दिल्ली (संवाद)। देश की राजधानी नई दिल्ली से घर में खाना बनाने वाली एक बाई की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जिसमें उसके द्वारा रोटी बनाने के लिए आता गूंथने में पानी के इस्तेमाल की जगह उस पर पेशाब करके अपने मूत्र से आटा गूथती रही है। भाई का घिनौना कृत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है इसके बाद घर में रह रहे लोगों को उसकी इस घटिया हरकत का पता चल सका है। घर के लोगों ने कहा कि पता नहीं यह बाई कब से हमें अपने मूत्र वाली रोटी खिलाती रही है।
घर में खाना बनाने वाली बाई की शर्मनाक करतूत, रोटी के लिए आटा गूंथने में डालती रही अपना मूत्र, देखिए वीडियो
यह पूरा घटनाक्रम राजधानी नई दिल्ली के गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाले एक परिवार के यहां से सामने आया है। हालांकि खाना बनाने वाली की घटिया हरकत की जानकारी के बाद परिवार ने स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जहां पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर खाना बनाने वाली बाई के ऊपर मामला दर्ज कार्यवाही की है। बताया गया कि यह खाना बनाने वाली बाई बीते 8 साल से उनके यहां खाना बना रही थी।
घर में खाना बनाने वाली बाई की शर्मनाक करतूत, रोटी के लिए आटा गूंथने में डालती रही अपना मूत्र, देखिए वीडियो
8 साल से रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर खाना बना रही बाई पता नहीं कब से खाना बनाने में अपने ही पेशाब का इस्तेमाल करती रही और अपने पेशाब से बना खाना उनको खिलाती रही है परिवार ने बताया कि पहले कई बार परिवार के लोगों को लीवर की समस्या उत्पन्न होती रही जिसका इलाज के दौरान समस्या दूर हो जाती थी लेकिन यह किसी को पता नहीं चल सका की लीवर की समस्या की जड़ उनके घर में खाना बनाने वाली ही है।
घर में खाना बनाने वाली बाई की शर्मनाक करतूत, रोटी के लिए आटा गूंथने में डालती रही अपना मूत्र, देखिए वीडियो
सीसीटीवी वीडियो मैं साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस कदर खाना बनाने वाली पहले किचन का दरवाजा अंदर से बंद करती है और आटे की थाल में पेशाब कर उसे गूथती है। उसके बाद इस आटे से रोटी बनाते हुए दिखाई दे रही है। बाद में वही खाना पूरे परिवार को खिलाती रही है। वही बताया गया कि इसके अलावा घर से सब्जी और राशन का सामान भी गायब होता रहा है।
घर में खाना बनाने वाली बाई की शर्मनाक करतूत, रोटी के लिए आटा गूंथने में डालती रही अपना मूत्र, देखिए वीडियो
परिवार ने स्थानीय पुलिस थाने में खाने बनाने वाली बाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर उस महिला को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के द्वारा महिला से पूछताछ के दौरान पहले तो वह अपने घटिया कारनामें से मुकर गई बाद में पुलिस के द्वारा सीसीटीवी वीडियो दिखाने के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि उसने ऐसे घटिया हरकत करने की कोई भी वजह नहीं बताई है।