Shahdol News फ़िल्मी स्टाइल में फिरौती में मांगे 20 लाख, पुलिस को खबर देने से नाराज विरोधी ने बड़ाई पढ़ें की रकम जानिए पूरी खबर। जी हां खबरों के अनुसार बता दे की शहडोल के बुढार थाना क्षेत्र में फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साथ ही बताया जा रहा है की रीवा जिले के रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने जो वर्तमान में बुढार में रहकर बुढार-शहडोल मार्ग पर ट्रांसपोर्टिंग पर काम कर रहा था। वो लड़के को एक लड़की से प्यार हो गया। और साथ ही उससे वह शादी करना चाहता था। आइये जानते है इस बालक के प्यार की कहानी के बारे में ,
Shahdol News: फ़िल्मी स्टाइल में फिरौती ने मांगे 20 लाख, पुलिस को खबर देने से नाराज विरोधी ने बड़ाई पढ़ें की रकम जानिए पूरी खबर

यह भी जाने :- Aadhaar Card News:आप आधार कार्ड यूजर्स है आधार कार्ड हो गया चोरी तो नंबर करे लॉक जाने आसान तरीका
फ़िल्मी स्टाइल में फिरौती में मांगे 20 लाख
साथ ही बता दें कि जिसके लिए उसे पैसों के जरूरत थी। और उसी जरूरत को पूरा करने के लिए बालक ने पहले मोबाइल पर फिरौती मांगने की कुछ वीडियो सर्च किया और ट्रांसपोर्ट के सामने रहने वाले एक गुप्ता परिवार के व्यापारी के एकलौते बेटे के गुमसुदा के नाम पर मोबाइल में मैसेज में धमकी देकर पहले 20 लाख रुपये की मांग की गई। फिर उसके बाद पुसिल को सुचना देने के बाद अपराधी को गुस्सा आया तो उसने और ज्यादा पैसो की मांग की गई।

यह भी जाने :- Central government: केंद्रीय कर्मचारियों को हो गई बल्ले बल्ले, सरकार दिवाली पर दे रही है बोनस जानिए पूरी डिटेल
Shahdol News: फ़िल्मी स्टाइल में फिरौती ने मांगे 20 लाख, पुलिस को खबर देने से नाराज विरोधी ने बड़ाई पढ़ें की रकम जानिए पूरी खबर
पुलिस को खबर देने पर विरोधी हुआ नाराज
अब मिडिया के खबरों के अनुसार बता दे की परिजनों ने मामले की जा नकरी बुढार पुलिस को दे दी। और साथ ही इस बात की डिटेल गुमनाम किडनैपर को लगी, जिससे की वह नाराज हो गया और फिरौती की रकम बढ़कर 25 लाख रुपये कर दिया। और अगर परिजनों ने मामले की शिकायत बुढार थाने व शहडोल एएसपी से की। लेकिन परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई और साइबर सेल की सहायता से पुलिस आरोपी को पकड़ लिया।

यह भी जाने :- Royal Enfield Himalayan 450 धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield नई बाइक जबरदस्त लुक में होगी जल्द ही लांच जाने पूरी डिटेल
विरोधी ने बड़ाई रकम
साथ ही इस बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है, मोबाइल पर फिरौती रकम मांगने का एक मामला सामने आया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने वाले को पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
यह भी जाने :- Shahdol News: शहडोल जिले में एक बार फिर हाथियों ने डाला पूरा डेरा, वन विभाग करेगा जागरूक जाने सब कुछ
Shahdol News: फ़िल्मी स्टाइल में फिरौती ने मांगे 20 लाख, पुलिस को खबर देने से नाराज विरोधी ने बड़ाई पढ़ें की रकम जानिए पूरी खबर