Royal Enfield ने रीलॉन्च की नई Classic 350,जानिए फीचर्स ?

0
68

नमश्कार भाइयो आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Classic 350 बाइक सालो से भारतीय सड़को पर दौड़ रही है। लेकिन अब कंपनी Royal Enfield Classic 350 बाइक को अपडेटेड वर्जन के साथ पेश करने वाली है। इस न्यू Royal Enfield Classic 350 बाइक में ग्राहकों को काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते है। अगर आप Royal Enfield Classic 350 बाइक लेने के बारे सोच रहे है तो पुरानी वाली क्यों न्यू वाली ले लीजिए। कंपनी ने घोषणा कर दी है वह न्यू Royal Enfield Classic 350 बाइक को 12 अगस्त के दिन लॉन्च करने वाली है। आइये इस न्यू वाली रॉयल एनफील्ड में आपको क्या बदलाव देखने को मिलने वाले है जान लेते है।

Royal Enfield ने रीलॉन्च की नई Classic 350,जानिए फीचर्स ?

Classic 350 का इंजन

कंपनी ने पहले से ही Royal Enfield Classic 350 बाइक में भारी भरकम पावरफुल इंजन दिया है। तो इस बार न्यू वाली Royal Enfield Classic 350 बाइक में इंजन में कोई बदलाव देखने को नही मिलने वाला है। पुरानी वाली और नई वाली दोनों Royal Enfield Classic 350 में एक समान इंजन देखने को मिलने वाला है। अगर बात की जाए इंजन के बारे में तो इसमें आपको 349cc का इंजन मिल जाता है। जो 20.2 bhp पॉवर और 27 nm टार्क जनरेट करने वाला होगा।

Royal Enfield ने रीलॉन्च की नई Classic 350,जानिए फीचर्स ?

ALSO READ 143 km तेज रफ्तार से चलने वाला BGauss C12i का इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त बैटरी के साथ कम कीमत में

Classic 350 के नये फीचर्स

अगर बात की जाए पुरानी वाली Royal Enfield Classic 350 के बारे में तो उसमे ग्राहकों को कंपनी LED हैडलैम्प नही देती थी। लेकिन इस बार न्यू वाली Royal Enfield Classic 350 बाइक में ग्राहकों को LED हैडलैम्प मिलने की उम्मीद है। अब कंपनी इस बार न्यू Royal Enfield Classic 350 को पांच वेरिएंट के साथ पेश करने वाली है। जो हेरिटेज प्रीमियम, सिंग्लन्स, डार्क और फ्लैगशिप क्लासिक क्रोम, हेरिटेज होने वाले है। यह कुछ प्रमुख फीचर्स थे जिसमे बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा भी काफी सारे और लेटेस्ट फीचर्स ग्राहकों को न्यू Royal Enfield Classic 350 बाइक में दिखने वाले है।

Royal Enfield ने रीलॉन्च की नई Classic 350,जानिए फीचर्स ?

Classic 350 की कीमत

Royal Enfield Classic 350 बाइक की कीमत के बार में अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नही किया है। इस बारे में 12 अगस्त के दिन बाइक लॉन्च होने के बाद ही पता चल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here