REALME का नया दमदार फ़ोन ,स्टाइलिश लुक और 5000 MAh बैटरी के साथ ,जानिए कीमत

Blogger
3 Min Read
Realme C55

REALME कम्पनी का यह स्टाइलिश लूकिंग स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और Amazing पिक्चर क्वालिटी के साथ से फोटो आएंगे बिलकुल क्लियर ,। अगर आप कम बजट में दमदार कैमरा और लंबे समय चलने वाली बैटरी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो Realme C55 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह नया स्मार्टफोन स्टाइलिश लुक, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत का शानदार फ़ोन बना देता ह । चलिए जानते ह इसके और बारे म .

REALME का नया दमदार फ़ोन ,स्टाइलिश लुक और 5000 MAh बैटरी के साथ ,जानिए कीमत

इस फ़ोन की लुक और स्पेसिफिकेशन

कम्पनी ने इसमें आपको एक बड़ी 6.72 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इसके अलावा, स्लिम और चिकना डिज़ाइन इसे देखने में काफी प्रीमियम बनाता है।। जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। ये phone एंड्राइड13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। आपको ये phone में ओक्टा कोर मीडियाटेक हेलिओ G88 वाला धाकड़ प्रोसेसर दिया गया ह , इसमें आप गेमिंग बी बहुत आराम से कर पाओगे बिना किसी हीटिंग के . यह भी पढ़िए :-  iphone का मटकना भुला देंगा Oneplus का जबरदस्त स्मार्टफोन, जाने कैमरा क्वालिटी और अपडेटेड फीचर्स

इस फ़ोन के फीचर

REALME ने इस फ़ोन में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है,और इसकी स्टोरेज की बात करे तो इस स्मार्टफोन म 4GB/6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम सपोर्ट आदि। इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।जिसे जल्दी से चार्ज करने के लिए आपको 33W वायर वाला फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिससे की आपका फ़ोन कुछ ही मिनटों में फूल चार्ज हो जायेगा।

REALME का नया दमदार फ़ोन ,स्टाइलिश लुक और 5000 MAh बैटरी के साथ ,जानिए कीमत

इस फ़ोन की कीमत

Realme ने इस फ़ोन की कीमत के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की रेंज 13,999 रुपये और 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की रेंज 11,999 रुपये और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की रेंज 9,999 रखी गयी ह , जो की इस फ़ोन के हिसाब से बहुत किफायती ह . यह भी पढ़िए :-  iphone का मटकना भुला देंगा Oneplus का जबरदस्त स्मार्टफोन, जाने कैमरा क्वालिटी और अपडेटेड फीचर्स
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *