MP Election शहडोल में लाखो रुपये से का सोना-चांदी के आभूषण हुए अरेस्ट, जानिए पूरी खबर। जी हां जानकारी के मुताबिक बता दिया जाये की जिले के सीधी थाना क्षेत्र के चांटी जांच नाका में तैनात एसएसटी टीम ने एक सफारी वाहन से नकदी 93 हजार 800 रुपये और सोना चांदी के बर्तन अरेस्ट किये गए है। साथ ही आपको इसकी कीमत 23 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। लेकिन बता दे की इसके रुपयों से साथ वाहन मालिक घनश्याम दास सोनी को पुलिस मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित चांटी जांच नाका से पकड़कर पूछताछ कर रही है। आइये जानते है कितने लाख का हो सकता सोना चांदी।
MP Election: शहडोल में लाखो रुपये का सोना-चांदी के आभूषण हुए अरेस्ट, जानिए पूरी खबर

यह भी पड़े :- Skoda Slavia: नए अवतार में Skoda Slavia ने मार्केट में दी जबरदस्त एंट्री, देखते ही आप एसयूवी की जगह पे ख़रीदेंगे सेडान
एसएसटी टीम हर आने जाने वाले गाड़ियों को चेक कर रही
साथ ही खबरों के मुताबिक बता दिया जाये की जिले के सीधी थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा पर आचार संहिता लग जाने के बाद से एसएसटी टीम हर आने जाने वाले गाड़ियों को चेक कर रही है। साथ ही बता दे सफारी वाहन से नकदी एवं सोने चांदी अरेस्ट कर लिए गए है। लेकिन पुलिस के अनुसार घनश्याम दास सोनी गाड़ी में बैठ गया था। लेकिन पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और उसी गाड़ी को चेक किया तो उसमे पुलिस को नकदी एवं सोने चांदी के आभूषण मिले।

यह भी पड़े :- Renault Triber: मातारानी के आगमन के साथ साथ इतने में ले आइये Renault की 7-सीटर कार, तगड़े माइलेज के साथ जाने कीमत
MP Election: शहडोल में लाखो रुपये का सोना-चांदी के आभूषण हुए अरेस्ट, जानिए पूरी खबर
और वाहन मालिक ने पुलिस के सामने कोई डाक्यूमेंट नहीं दिए गए
लेकिन अब पुलिस ने गाड़ी मालिक घनश्याम दास से डाक्यूमेंट मांगे तो लेकिन गाड़ी मालिक ने पुलिस के सामने कोई डाक्यूमेंट नहीं दिए गए। साथ ही जिसकी वजह से पुलिस ने गाड़ी मालिक को पूछताछ के लिए अरेस्ट कर लिया गया। और नगदी रुपए एवं सोना चांदी जब्त कर लिए हैं।

यह भी पड़े :- MP Election 2023: दिग्विजय सिंह क्यों नाराज हुए है टिकिट बटवारे से, और MP क्यों मची सियासी की हलचल जानिए पूरी खबर
सोना-चांदी के आभूषण हुए अरेस्ट
लेकिन अब बता दे आपको की थाना प्रभारी सीधी ने बताया है कि वाहन अमझोर से जनकपुर की तरफ जा रहा था तभी एसएसटी टीम ने जांच नाके पर गाड़ी को रोका और चेक करने लेने पर रुपया एवं सोना चांदी बरामद हुआ है साथ इस मांमले की पूरी जांच अभी तभी जारी है।
यह भी पड़े :- Karishma Kapoor: अजय देवगन ने की ऐसी हरकत करिश्मा कपूर के साथ, छोड़नी पड़ी फिल्म जाने सब कुछ