KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब 

Desk
6 Min Read
KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब 

KBC अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब। जानकारी के लिए बता दे की अब आपको ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। जिसमे शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। और अभी तक इस शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। लेकिन बता दे इस लिस्ट में जसकरन और जसनिल का नाम शामिल है। और बीते दिन अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से खेल की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले 10 कंटेस्टेंट का परिचय कराया और फिर उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल के साथ खेल की शुरुआत की। आइये जानते इनके सवाल के बारे में।

KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब

KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब 
KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब

ग्रहों से जुड़ा था सवाल

अब बता आपकी जानकारी के लिए की 33वें एपिसोड में खेल की चालू  करते हुए अमिताभ बच्चन ने ग्रहों और चंद्रमाओं से जुड़ा एक सवाल पूछा था।जिस  सवाल में चार ऑप्शन्स दिए गए थे। और बता दे की  जिन्हें संख्या के क्रम में सही ऑर्डर में लगाना था। और इस सवाल का जवाब 10 में से सिर्फ दो ही लोग दे पाए। लेकिन हरियाणा के हिसार की रहने वाली पिंकी ने सबसे पहले जवाब दिया। 8.16 सेकेंड में पिंकी ने इस सवाल का जवाब सबसे फ़ास्ट दिया। और इसी के साथ उन्हें हॉटसीट पर आने का मौका मिला। वो एक फुल टाइम वर्किंग होम मेकर हैं। उनके पति करोड़िमल उनके साथ बतौर कंपैनियन आए थे। लेकिन अब बताते है की फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल, जिसका पिंकी ने झट से जवाब दिया था।

KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब 
KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब

यह भी देखे :- PNB RD Rates  PNB यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले और बैंक निवेश पर देगा छप्परफाड़ रिटर्न जाने डिटेल्स 

KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब

अमिताभ बच्चन।

बता दे की अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। लेकिन उन्होंने  शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते तगड़ी कमाई कर रहे है। लेकिन अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। और जिस लिस्ट में जसकरन और जसनिल का नाम शामिल है। वही  बीते दिन  में अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से खेल की शुरु किया था । और उन्होंने सबसे पहले 10 कंटेस्टेंट का परिचय कराया और फिर उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल के साथ खेल की शुरुआत की। जानते इसके सही जवाब के बारे में आगे।

KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब 
KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाब

यह भी देखे :-   Anganwadi Workers Retirement Age आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हो गई बल्ले बल्ले अब 62 नहीं 65 साल में होंगी रिटायरमेंट 

ऑप्सन्स

मंगल
धरती
शुक्र
बृहस्पति

सही जवाब-

शुक्र
धरती
मंगल
बृहस्पति

यह भी देखे :- LPG Gass Cylinder  एलपीजी सिलेंडर पर मिली अब तगड़ी राहत कुल 428 रुपये में बिकेगा फटाफट जाने पूरी डिटेल 

पिंकी ने किया शानदार प्रदर्शन

और बता दे की हॉटसीट पर आने के बाद पिंकी से अमिताभ बच्चन ने चर्चा की। और इस दौरान अमिताभ ने उनके बारे में पूछा, और जिसके जवाब में पिंकी ने कहा कि वो सिर्फ एक होम मेकर नहीं कहलाना चाहती। और वो एक फुल टाइम वर्किंग लेडीज है। जिसके  जवाब में अमिताभ ने कहा कि घर को संभालना सबसे मुश्किल काम है। लेकिन घर संभालने वाली महिलाएं हर चीज बेहतर तरीके से मैनेज करती हैं। लेकिन जिसके बाद अमिताभ ने खेल की सिलसिला चालू  किया और धमाकेदार तरीके से पिंकी सवालों के जवाब देते नजर आईं। ऐसे कई मोड़ आए जब पिंकी लड़खड़ाईं, लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ लाइन्स का सही प्रयोग करते हुए धमाकेदार  प्रदर्शन किया। और इसका सही जवाब दिया।

यह भी देखे :- Pradhan Mantri Mudra Loan: लोगो की हो गई मौज सरकार दे रही कम ब्याज दर पर 10 लाख का तक का लोन जल्दी से करे अप्लाई  

KBC: अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में ग्रहो से पूछा ऐसा सवाल की कोई नहीं दे पाया इसका जवाबentertaiment

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *