जबलपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश के जबलपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें दो अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हुई है। जिसमें कॉलेज का 1 छात्र बाइक पर सड़क में स्टंट करते पेड़ से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।वहीं दूसरी घटना में एक हार्वेस्टर पल के नीचे गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवो को अस्पताल पहुंचाया है, जहां पीएम आदि की कार्यवाही की गई है।
Jabalpur: भीषण हादसा: बाइक पर स्टंट करते 1 छात्र की मौत, इधर पुल से नीचे गहरी खाई में गिरे हार्वेस्टर में 3 लोगों की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर के मदन महल थाना इलाके के अमानगंज में रहने वाले कॉलेज की प्रथम वर्ष का छात्र यश तांवेश अपने दोस्तों के साथ बरगी डैम घूमने जा रहा था तभी आगे सुनसान सड़क में तीनों दोस्त बाइक पर स्टंट करने लगे। इस दौरान यश के बाकी दोस्त तेजी से आगे निकल गए और यश पीछे रह गया।
Jabalpur: भीषण हादसा: बाइक पर स्टंट करते 1 छात्र की मौत, इधर पुल से नीचे गहरी खाई में गिरे हार्वेस्टर में 3 लोगों की मौके पर मौत
तभी यस भी अपनी बाइक स्टंट कराते हुए अपने दोस्तों के पास पहुंचने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाने लगा इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई जिससे मोटरसाइकिल में आग लग गई और आग में छात्र यश तांवेश भी झुलस कर जल गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
Jabalpur: भीषण हादसा: बाइक पर स्टंट करते 1 छात्र की मौत, इधर पुल से नीचे गहरी खाई में गिरे हार्वेस्टर में 3 लोगों की मौके पर मौत
वहीं दूसरी घटना जबलपुर इलाके की कुंडम बघराजी सड़क मार्ग के करणपुरा के पास की है जहां एक हार्वेस्टर पल के नीचे गहरी खाई में पलट गया। जिसमें सवार 4 लोगों में से 3 की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक शख्स हार्वेस्टर के नीचे बुरी तरीके से दब गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से हार्वेस्टर के नीचे दबे शख्स को बाहर निकाला गया और उसे गंभीर हालत में जबलपुर अस्पताल भेजा गया है।
Jabalpur: भीषण हादसा: बाइक पर स्टंट करते 1 छात्र की मौत, इधर पुल से नीचे गहरी खाई में गिरे हार्वेस्टर में 3 लोगों की मौके पर मौत
मृतकों में तीनों श्यामगढ़ करनाल के निवासी बताए गए हैं वहीं घायल व्यक्ति बिना का निवासी है। जिला प्रशासन के द्वारा तीनों मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि 4-4 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने के बाद कही है।
Jabalpur: भीषण हादसा: बाइक पर स्टंट करते 1 छात्र की मौत, इधर पुल से नीचे गहरी खाई में गिरे हार्वेस्टर में 3 लोगों की मौके पर मौत