Night Club में आबकारी विभाग के छापे के दौरान युवक-युवतियों को देख अधिकारियों के उड़े होश,इसकी आड़ में यह क्या हो रहा.?

Editor in cheif
3 Min Read
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश की राजधानी में नाइट क्लब की आड़ में क्या क्या हो रहा है, यह तब पता चला जब आबकारी विभाग की टीम इन क्लबो में छापा मारने पहुंची थी। आबकारी टीम ने नाइट क्लब में देखा कि युवक युवतियों नशे में किस कदर चूर हैं। कहीं युवक युवतियों बेहोश पड़ी थी तो कई नशे में झूमते दिखाई दिए। देर रात 2 से 3 बजे तक चलने वाले इन नाइट क्लबो की आड़ में तमाम प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है, और फिर क्या-क्या होता है यह समझ जा सकता है।

Night Club में आबकारी विभाग के छापे के दौरान युवक-युवतियों को देख अधिकारियों के उड़े होश,इसकी आड़ में यह क्या हो रहा.?

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का यह हाल बेहद चिंता जनक है। एक तो राजधानी में पूरे प्रदेश मुख्यमंत्री सहित प्रदेश को चलाने वाले तमाम वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी होती है इसके अलावा भोपाल में बड़े कॉलेज और बड़े कोचिंग सेंटर होने के नाते प्रदेश के छोटे जिलों से युवक और युवतियां पढ़ाई करने पहुंचती हैं। लेकिन राजधानी की इस तस्वीर ने सभी को चिंता में डाल दिया है।

Night Club में आबकारी विभाग के छापे के दौरान युवक-युवतियों को देख अधिकारियों के उड़े होश,इसकी आड़ में यह क्या हो रहा.?

मार्केट में धूम मचाने आ गया Vivo का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ जानिए प्राइस

इसके अलावा भोपाल शहर से लगे अनेको बड़े-बड़े ढाबे संचालित है। यहां पर भी देर रात तक युवक और युवतियों का जमावड़ा बना रहता है कारण यह की ढाबों में भी शराब के साथ अन्य तमाम प्रकार के नशे पर उसे जाते हैं। इसके पहले ढाबों में जिस्मफरोशी जैसे धंधे की बात सामने आ चुकी है। भोपाल के देहात थाना क्षेत्र में ऐसे कई ढाबे देखे जा सकते हैं जहां ढाबे की आड़ में नशे की नाइट पार्टियां होती रहती है।

Night Club में आबकारी विभाग के छापे के दौरान युवक-युवतियों को देख अधिकारियों के उड़े होश,इसकी आड़ में यह क्या हो रहा.?

शनिवार की देर रात राजधानी भोपाल के बंसल वन में स्थित रोमियो लेने नाइट क्लब में आबकारी विभाग ने दबिश दी है। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों को जो नजर सामने आया उसे देख उनके होश उड़ गए। आबकारी अधिकारियों ने नाइट क्लब संचालक को जमकर फटकार लगाई है। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले इसी नाइट क्लब में पुलिस कार्यवाही के लिए पहुंची थी लेकिन उसे समय पुलिस के साथ विवाद किया गया था। निश्चित रूप से राजधानी में नाइट क्लब की आड़ में अवैध नशे का कारोबार करना इसके अलावा युवक युवतियों को नशे का आदि बनाना सरकार के लिए बेहद चिंताजनक बात है।

Night Club में आबकारी विभाग के छापे के दौरान युवक-युवतियों को देख अधिकारियों के उड़े होश,इसकी आड़ में यह क्या हो रहा.?

किसानो को इलायची की खेती बना देंगी धनवान, कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा, जाने खेती का आसान तरीका

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *