Umaria: उपयंत्रियों और ठेकेदारो को कलेक्टर ने लगाई फटकार,कहा-नलजल का कार्य शीघ्रता से करे पूरा अन्यथा होगी बड़ी कार्यवाही

0
180
उमरिया (संवाद)। ग्रीष्म काल में पेयजल संकट से निपटने हेतु जिले मे निर्माणाधीन एकल एवं सामूहिक नल जल योजनाओं का लाभ लक्षित व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए । योजनाओ के संचालन में जो भी कठिनाईयां हो उन्हे अंर्तरविभागीय समन्वय बनाकर दूर किया जाए । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जिन नल जल योजनाओ में 75 प्रतिशत से अधिक कार्य हो गया है उन्हें 10 मई तक , 50 प्रतिशत कार्य वाले योजनाओं को 20 मई तक तथा शेष योजनाओ को 30 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए । अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारियों ,उपयंत्रियों के विरूद्ध अनुशासनात्मतक कार्यवाही तथा ठेकेदारों को पेनाल्टी लगाने एवं ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाएगी ।

Umaria: उपयंत्रियों और ठेकेदारो को कलेक्टर ने लगाई फटकार,कहा-नलजल का कार्य शीघ्रता से करे पूरा अन्यथा होगी बड़ी कार्यवाही

भारत ऑटोमोबाइल मार्किट में लॉन्च हुई Ducati कम्पनी की ऑफ़ रोडिंग धांसू बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

यह निर्देश कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन ने ग्रीष्म  कालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की समीक्षा करते हुए दिए । सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि एकल नल जल योजनाएं तथा सामूहिक नल जल योजनाओ से लक्षित ग्राम के सभी घरों में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाए । समय समय पर मानीटरिंग कर संबंधित ग्राम पंचायतों को तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाए ।

Umaria: उपयंत्रियों और ठेकेदारो को कलेक्टर ने लगाई फटकार,कहा-नलजल का कार्य शीघ्रता से करे पूरा अन्यथा होगी बड़ी कार्यवाही

कम बजट में दमदार और माइलेज वाली चाहिए बाइक तो घर ले जाएं ये बाइक, जानिए ऑफर्स और कीमत

जिन स्थानो में भूमि आवंटन या अन्य समस्यायें है उसकी जानकारी अपने अधिकारी के माध्यम से दें जिससे उनका समय पर निराकरण कराया जा सके । आपने कहा कि जिले में जो हैण्डपंप खराब पडे है उन्हें 48 घंटे के भीतर ठीक करा लिया जाए । कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि जिले मे कुल 274 ग्रामों में एकल नल जल योजनाएं स्वीाकृत है , जिनमें 186 में कार्य प्रगति पर है । कुछ नल जल योजनाएं जल स्रोत के कारण बंद है ।

Umaria: उपयंत्रियों और ठेकेदारो को कलेक्टर ने लगाई फटकार,कहा-नलजल का कार्य शीघ्रता से करे पूरा अन्यथा होगी बड़ी कार्यवाही

मार्केट में धूम मचाने BMW ने लॉन्च की अपनी BMW M4 Competition M xDrive, लग्जरी कार, देखे कीमत और फीचर्स

आपने बताया कि खराब हैंडपंपो को सुधारने के लिए सात वाहन लगाए गए है । जिले मे कुल हैंडपंपो की संख्या 9491 है जिसमें 73 हैण्डपंप खराब है । इसी तरह उप महाप्रबंधक जल जीवन मिशन ने जिले मे संचालित सामूहिक नल जल योजनाओं की जानकारी दी । बैठक में कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल अभिषेक ठाकुर, लोक स्वाास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अमला , ठेकेदार, जल जीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Umaria: उपयंत्रियों और ठेकेदारो को कलेक्टर ने लगाई फटकार,कहा-नलजल का कार्य शीघ्रता से करे पूरा अन्यथा होगी बड़ी कार्यवाही

जबरदस्त बेटरी पिकअप के लिए खरीदीये samsung का ये पॉपुलर स्मार्टफोन, कंटाप ऑफर्स के साथ मिलेगा कौड़ियों के दाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here