सागर (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सागर जिले के शाहपुर मंदिर में हुए हादसे मैं प्रथम दृष्ट्या लापरवाही सामने आने के बाद नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उप यंत्री के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है। मंदिर के बगल में वर्षों पुरानी दीवार जो क्षतिग्रस्त भी रही है उसके गिरने से मंदिर परिसर में शिवलिंग का निर्माण कर रहे बच्चे दब गए, जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई। सीएम ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
MP: दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत मामले में CM का बड़ा एक्शन,CMO और इंजीनियर को किया सस्पेंड
दरअसल आज रविवार को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से काफी संख्या में छोटे बच्चे भी सुबह मंदिर पहुंचकर शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे इस दौरान मंदिर परिषद से लगी एक वर्ष पुरानी क्षतिग्रस्त दीवार भर-भराकर बच्चों के ऊपर गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल बताए गए हैं। मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोग आनंद-खनन में बच्चों को मलवे से बाहर निकाला और शाहनगर के अस्पताल भेजा है जहां डॉक्टरों ने 9 बच्चों को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायलों का इलाज किया है।
MP: दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत मामले में CM का बड़ा एक्शन,CMO और इंजीनियर को किया सस्पेंड
घटना की जानकारी के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने हादसे में गहरा दुख जताया है उन्होंने अपने ट्विटर X पर लिखा कि आज सुबह सागर जिले के शाहनगर में एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से जो बच्चों की मृत्यु से मन बहुत दुखी है। शाहनगर नगर परिषद के द्वारा जर्जर मकानों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत नहीं कराया गया।
MP: दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत मामले में CM का बड़ा एक्शन,CMO और इंजीनियर को किया सस्पेंड
उन्होंने X पर लिखा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले नगर परिषद शाहपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अप यंत्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वही जिले और पूरे क्षेत्र में इस तरीके के जर्जर मकानों की चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिससे आने वाले समय में इस तरीके की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। उन्होंने लिखा कि इस तरीके की लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार को कतई बक्सा नहीं जाएगा।
MP: दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत मामले में CM का बड़ा एक्शन,CMO और इंजीनियर को किया सस्पेंड
लाजवाब फीचर्स के साथ इंडियन बाजार में launch होने जा रही Ford Endeavour की 7 सीटर कार जाने प्राइस