Sager: शिवलिंग निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 8 बच्चों की दर्दनांक मौत,मंदिर के बगल वाली गिरी दीवार,पूरे इलाके में पसरा मातम

0
191
सागर (संवाद)। जिले में आज रविवार को सुबह-सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें शिव मंदिर में शिवलिंग बनाते समय शिव मंदिर के बगल की वर्षों पुरानी दीवार गिर गई जिसमें दबकर आठ बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा कई बच्चे मॉल में दबकर घायल हुई है। घटना के बाद मंदिर में मौजूद अन्य लोगों के द्वारा आनन-फानन में बच्चों को मलवे से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घटना में 8 बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। यह घटना सागर जिले के शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण के दौरान हुआ है।

Sager: वर्षो पुरानी दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत, शिवलिंग बनाने के दौरान मंदिर के बगल वाली गिरी दीवार, पूरे इलाके में पसरा मातम

दरअसल सावन के पवित्र महीने में मंदिरों में शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम किया जा रहा है रविवार होने की वजह से स्कूलों की छुट्टी रहती है। इसलिए आज सुबह से ही स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे उम्र 8 वर्ष से 14 वर्ष के बीच भी मंदिर पहुंचे हुए थे जो मंदिर परिसर में शिवलिंग बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मंदिर परिसर के ठीक बगल से वर्षों पुरानी कच्ची दीवार भर भर कर गिर गई। दीवार सीधे शिवलिंग निर्माण कर रहे बच्चों के ऊपर गिरी और बच्चे उसके मालवे में दब गए। मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोग बच्चों को मलबे से बाहर निकाल कर नजदीकी शाहपुर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने 8 बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।

Sager: वर्षो पुरानी दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत, शिवलिंग बनाने के दौरान मंदिर के बगल वाली गिरी दीवार, पूरे इलाके में पसरा मातम

बारिश के मौसम होने की वजह से सागर जिले में बीते तीन-चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है इसी बारिश के चलते दीवार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के पुलिस सहित मौजूदा विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंच गए। इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

Sager: वर्षो पुरानी दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत, शिवलिंग बनाने के दौरान मंदिर के बगल वाली गिरी दीवार, पूरे इलाके में पसरा मातम

108 Mp कैमरा क्वालिटी के साथ launch हुआ Redmi Note 14 Pro Max का 5G smartphone जबरदस्त बैटरी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here