पति को चोर बताने वाली अफसाना के हालात:- चलती ट्रेन में तलाक देकर गायब हो गया इंजीनियर; पत्नी बोली- लड़कियों को फंसाता है ‘उसने मुझे चलती ट्रेन में तीन बार तलाक बोला और फरार हो गया। मैं जब भोपाल पहुंची तो जीआरपी ने मेरा मेडिकल चेकअप कराया और वापस अपने घर भेजा। मुझे अब पता चल रहा है कि अरशद और उसका परिवार लड़कियों से शादी कर दहेज लेता है और बाद में उन्हें छोड़ देता है। मैंने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि किसी और लड़की की जिंदगी तबाह न हो।’ ये कहना है अफसाना खान का। अफसाना वही है, जिसने 6 महीने पहले अपने इंजीनियर पति की पोल खोली थी। अफसाना के मुताबिक उसके पति अरशद को ट्रेन का सामान चुराने की आदत थी। अरशद ने ट्रेन से चुराए कंबल, चादर और तकिए के कवर अपने घर के संदूक में छिपा रखे थे।
पति को चोर बताने वाली अफसाना के हालात :- अफसाना ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और रेलवे को शिकायत भी की थी। इसके बाद अरशद ने अफसाना को तलाक दे दिया। अफसाना ने इस तलाक को अवैध बताते हुए अरशद के खिलाफ कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, पुलिस अरशद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, क्योंकि वह पिछले चार महीने से लापता है। अफसाना भी उसकी तलाश में दो बार भोपाल आ चुकी है। इन आरोपों को लेकर भास्कर ने अरशद से संपर्क करने की कोशिश की, मगर संपर्क नहीं हो पाया। पढ़िए पति की पोल खोलने वाली अफसाना के साथ इन 6 महीनों में क्या-क्या हुआ?
अरशद और अफसाना कौन हैं और कैसे आए सुर्खियों में
पति को चोर बताने वाली अफसाना के हालात:- अरशद खान अरशद यूपी के कानपुर का रहने वाला है। भोपाल में एक प्राइवेट कंपनी में नेटवर्क इंजीनियर है। 12 जनवरी 2024 को दोनों की शादी हुई। वीडियो के जरिए बताया कि पति अरशद की ट्रेन का सामान चुराने की आदत है। इस मामले की रेलवे को भी शिकायत की। अफसाना अफसाना राजस्थान के कोटा की रहने वाली है। रेलवे ने अरशद के खिलाफ मामला दर्ज किया, मामले की अभी आंच जारी है।
अब जानिए इस घटना के बाद क्या-क्या हुआ…
पति को चोर बताने वाली अफसाना के हालात:- रेलवे को अरशद के घर से चोरी हुआ सामान नहीं मिला अफसाना की शिकायत के बाद आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिसअरशद के दाता कॉलोनी वाले घर पर पहुंची। यहां पुलिस को कंबल, तकिए और चादर नहीं मिले। आरपीएफ ने रेलवे से थेफ्ट मेमो मांगा है। साथ ही जिस मोबाइल से अफसाना ने वीडियो बनाया था उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा। पुलिस तसदीक करना चाहती है कि वीडियो असली है या फिर एडिटेड है। इसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 19 मार्च 2024 को अफसाना ने सोशल मीडिया पर रेलवे की चादर और तकिए के कवर दिखाते हुए ये वीडियो वायरल किया था। 29 अप्रैल को अरशद ने अफसाना को चलती ट्रेन में तीन तलाक दिया अफसाना ने बताया कि रेलवे में शिकायत करने के बाद मैं अपने घर कोटा चली गई थी। कुछ दिन वहां रहने के बाद 23 अप्रैल को अपने ससुराल कानपुर देहात के पोखराया पहुंची और वहीं रहने लगी। 26 अप्रैल को अरशद घर आया। इस केस को लेकर कानपुर के भोगनीपुर थाने के अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने हम दोनों के बीच हुए मनमुटाव दूर किए। हम लोग घर आए। अरशद ने कहा कि मैं रेलवे कंबल चोरी वाले मामले का लिखित खंडन करूं। मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने अपनी मां, सौतेले पिता और मामा के सामने ही मुझ पर हाथ उठाया। मेरे साथ मारपीट की।
पति को चोर बताने वाली अफसाना के हालात:- अफसाना ने बताया कि दूसरे दिन उसने पोखराया से भोपाल के लिए जनरल बोगी के 2 टिकट बुक किए। 29 अप्रैल को हम दोनों भोपाल के लिए रवाना हुए। एक घंटे बाद जब मैं टॉयलेट जाने के लिए उठी तो देखा कि अरशद मेरे पीछे अपना बैग लेकर आ रहा है। मैंने पूछा कि कहां जा रहे हो। उसने मुझे गाली देते हुए कहा कि मैं अब तुम्हारे साथ नहीं रहूंगा। तू अपने घर जा और मैं अपने घर जाऊंगा। उसने चलती ट्रेन में मुझे तीन तलाक बोला। मैंने उसे समझाया कि हम बैठकर बात करते हैं। मैं जब टॉयलेट से बाहर आई तो देखा वह गायब था।
पति को चोर बताने वाली अफसाना के हालात:- अफसाना ने पुलिस को शिकायत कर कहा लड़कियों को फंसाता है परिवार अफसाना बताती है कि आधे रास्ते में मुझे तीन तलाक देकर अरशद चला गया। इसके बाद मैंने रेलवे पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मेरा मेडिकल ट्रीटमेंट कराया और वापस मेरी ससुराल पुखराया पहुंचा दिया। 30 अप्रैल को मैंने भोगनीपुर थाने में अरशद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। अफसाना ने एफआईआर में आरोप लगाए हैं कि अरशद और उसका परिवार दूसरे राज्यों की लड़की से शादी करते हैं, मोटा दहेज लेते हैं और फिर तलाक दे देते हैं। अरशद ने मुझसे पहले भी पुरानी दिल्ली की रहने वाली पुरनूर तबस्सुम से शादी की थी। उसे भी बाद में तलाक दे दिया। पुरनूर ने भी अरशद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पति को कंबल-बेडशीट चोर बताने वाली अफसाना किस हाल में: चलती ट्रेन में तलाक देकर गायब हो गया इंजीनियर; पत्नी बोली- लड़कियों को फंसाता है आशीष उरमलिया, भोपाल 16 मिनट पहले
READ MORE :- https://panchayatisamvad.com/massive-devastation-in-wayanad-54-dead-so-far-due-to-landslide/