वायनाड में भीषण तबाही, भू-स्खलन से अब तक 54 की मौत,सेना और NDREF की टीम रेस्क्यू में जुटी

0
126
केरल (संवाद)। केरल के वायानाड इलाके के पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण तबाही देखने को मिली है जहां भू स्खलन से पहाड़ पेड़ पौधे टूट कर बिखरे पड़े हैं वही पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कई घर तबाह हुई है इस तबाही से अब तक 54 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सेवा के जवान और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया है। घटना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केरल के मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताते हुए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।

वायनाड में भीषण तबाही, भू-स्खलन से अब तक 54 की मौत,सेना और NDREF की टीम रेस्क्यू में जुटी

दरअसल आज मंगलवार को सुबह केरल राज्य के वायानाड इलाके में ऊंचाई और पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन ने तबाही मचा दी है भूस्खलन से जहां पहाड़ टूट कर गिरे हैं वही गांव के घर पेड़ और नदी नाले ऊफान पर है। इस भीषण तबाही से कई मकान दब गए हैं जिसमें अब तक 54 लोगों की दुखद मौत हो गई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के द्वारा पूरी घटना में नजर रखी जा रही है वहीं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के द्वारा केरल के कम से फोन पर बात करके हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।

वायनाड में भीषण तबाही, भू-स्खलन से अब तक 54 की मौत,सेना और NDREF की टीम रेस्क्यू में जुटी

मौके पर सेवा के जवान और एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है जो लोगों को बचाने और माल में दबे लोगों को निकालना के लिए रेस्क्यू अभियान प्रारंभ कर दिया है देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा केरल राज्य के मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस बड़ी आपदा से निपटने उनके साथ हमेशा खड़े हैं। अमित शाह ने हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।

वायनाड में भीषण तबाही, भू-स्खलन से अब तक 54 की मौत,सेना और NDREF की टीम रेस्क्यू में जुटी

विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी ने भी घटना की जानकारी ली है और इसमें प्रभावित और तबाह हुए लोगों के प्रति सहानुभूति जताई है। रेस्क्यू टीमों के द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है वही डॉक्टर की टीम में भी मौके पर पहुंची हुई है। फिलहाल अभी रेस्क्यू अभियान जारी है अभी जान और माल का कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगा पाना अभी नामुमकिन है।

वायनाड में भीषण तबाही, भू-स्खलन से अब तक 54 की मौत,सेना और NDREF की टीम रेस्क्यू में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here