Birth Certificate Apply online घर बैठे बनाये जन्म प्रणाम पत्र नये पोटर्ल पर online जाने प्रोसेस

0
39
Birth Certificate Apply online घर बैठे बनाये जन्म प्रणाम पत्र नये पोटर्ल पर online जाने प्रोसेस
Birth Certificate Apply online घर बैठे बनाये जन्म प्रणाम पत्र नये पोटर्ल पर online जाने प्रोसेस

Birth certificate एक बहुत ही महत्वपूर्ण Document है। ये Document सिर्फ सरकारी कामों में उपयोगी है बल्कि College or school में प्रवेश लेते समय भी इसकी जरूरत पड़ती है। वर्तमान समय में Birth certificate बनाना बहुत ही आसान हो गया है। Birth Certificate Apply online घर बैठे बनाये जन्म प्रणाम पत्र नये पोटर्ल पर online जाने प्रोसेस

जन्म प्रमाण पत्र ऑफ लाइन आवेदन 2024

Birth certificate को ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी बनाया जा सकता है। Offline रूप से Birth certificate बनाने के लिए तहसील, लोक सेवा केंद्र, नगर निगम या नगर पालिका में जाकर एक फार्म प्राप्त करना होगा। यदि बच्चा अस्पताल में पैदा हुआ है तो अस्पताल कर्मचारी भी फॉर्म दे देंगे फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके कार्यालय में जमा करना होगा। जन्म के सभी रिकार्ड को verify करने के बाद 15 से 20 दिनों के भीतर आपको Birth certificate प्राप्त हो जाएगा।

Harrier का पसीना छुड़ाने आई New Mahindra Bolero की दमदार कार चमचमाते फीचर्स के साथ दमदार इंजन

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2024

  • online birth certificate बनाने हेतु आपको सबसे पहले आधिकारिक Website पर जाना होगा।
  • इस Website के होम पेज पर General Public Sign Up विकल्प पर Click करना है।
  • अब आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना नया अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद Birth Certificate Application करने हेतु नया फार्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके बाद सभी आवश्यक Document Upload करना होगा।
  • अंत में आपको अपने फार्म को online  सबमिट करना होगा।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Birth Certificate के लिए Application कर सकते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चे के जन्म का रिकॉर्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Birth Certificate एक बहुत जरूरी आवश्यक Document है जो एक नवजात शिशु से लेकर सभी लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक है। Birth Certificate के पत्र के बिना हम हमारे बहुत सारे काम नहीं करवा सकते हैं। Birth Certificate हमें आवश्यक होता है।Birth Certificate Apply online घर बैठे बनाये जन्म प्रणाम पत्र नये पोटर्ल पर online जाने प्रोसेस

Pulsar की हवा टाइम करने आई Hero Super Splendor की तगड़ी बाइक लाजवाब फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here