नई दिल्ली (संवाद)। भारत सरकार के द्वारा लगातार हर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर और ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए लगातार नई-नई योजनाऐं लागू कर रही है इसी क्रम में केंद्र सरकार के द्वारा देश की महिलाओं को ज्यादा लाभ दिलाने के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना प्रारंभ की है। हालांकि सरकार ने यह स्कीम सन 2023 में प्रारंभ की थी जिसके तहत सिर्फ महिलाओं के खाते खोले जा रहे हैं।
बताया गया कि इस स्कीम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) मैं महिलाओं को 7.5% ब्याज दर मिलेगी।इस स्कीम में महिलाएं 1000 से लेकर 2 लाख तक जमा कर सकती हैं। इससे ज्यादा जमा करने का प्रावधान नहीं है। महिलाएं किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत खाता खोल सकती है और उसमें पैसे जमा कर सकती हैं।
इस स्कीम के तहत कोई भी महिला शादीशुदा मां, बहन और बेटी 2 साल के लिए अगर 2 लाख जमा करती है तो 7.5% ब्याज दर से 2 साल में मैच्योरिटी 2 लाख 32 हजार रुपए मिलेंगे। मतलब 2 लाख की डिपॉजिट में 32000 रुपए का मुनाफा मिलेगा। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस सहित तमाम बैंकों में प्रारंभ की गई है जहां महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत महिलाएं खाता खोलकर अपनी सुविधा अनुसार राशि जमा कर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकती हैं।