Big Breaking:आधी रात घोघरी घाट में मची चीख पुकार,छात्राओं से भरी बस घोघरी घाट में अनियंत्रित होकर पलटी,3 गंभीर कई छात्राएं हताहत
उमरिया (संवाद)। जिले के घोघरी घाट में आधी रात उसे वक्त की पुकार मच गई जब जबलपुर से उमरिया की तरफ आ रही छात्राओं से भरी बस घोघरी घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन छात्राओं के घायल होने की खबर है जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्राओं को बस से बाहर निकल गया जिसमें तीन छात्राओं को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 04 पी ए 4024 जिसमें शहडोल और अनूपपुर जिले की छात्राएं सवार रही है, और वह जबलपुर से अपने घर वापस लौट रही थी। इस दौरान उमरिया जिले के घोघरी घाट के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 45 छात्राएं सवार रही है।
Big Breaking:आधी रात घोघरी घाट में मची चीख पुकार,छात्राओं से भरी बस घोघरी घाट में अनियंत्रित होकर पलटी,3 गंभीर कई छात्राएं हताहत
घटना के संबंध में बताया गया कि बस में शहडोल और बुढार की सारी आदिवासी बच्चियां थीं जो जबलपुर हॉस्टल में रह कर महिला सशक्तिकरण के तहत 6 माह का कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी, अभी रक्षाबंधन पर्व आने के कारण कालेज के संचालक द्वारा सभी बच्चियों को घर भेजा जा रहा था।जो सभी रेडियंट कालेज जबलपुर से कम्प्यूटर परीक्षा देकर वापस शहडोल आ रही थी, इसी बीच घोघरी घाट पर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जो नीचे जाकर किसी चट्टान में फंस गई।
Big Breaking:आधी रात घोघरी घाट में मची चीख पुकार,छात्राओं से भरी बस घोघरी घाट में अनियंत्रित होकर पलटी,3 गंभीर कई छात्राएं हताहत
पुलिस के अनुसार 45 के आसपास बस में सवार छात्राओं में 3 छात्रायें जिसमें, नंदिनी मराबी पुत्री सुरेश मराबी निवासी ग्राम कठौतिया, काजल कोल पुत्री उमेश कोल निवासी मंडी खुर्द थाना धनपुरी और रोशनी कोल पुत्री नंद लाल कोल निवासी ग्राम केरहा थाना सिंहपुर की घायल हुई है। जिसमे एक छात्रा को कुछ अधिक चोट आई है और 2 छात्राओं को हल्की चोट आई है।
घायल छात्राओं को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ बिलासपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची है और सभी छात्राओं को सुरक्षित उमरिया लाया गया है। वहीं पुलिस द्वारा सभी छात्राओं का सामान को एक स्थानीय व्यवसायी के यहाँ सुरक्षित रखा दिया गया है।
Big Breaking:आधी रात घोघरी घाट में मची चीख पुकार,छात्राओं से भरी बस घोघरी घाट में अनियंत्रित होकर पलटी,3 गंभीर कई छात्राएं हताहत
यह भी पढ़े:- New Hero Glamour Xtec Bike 2023 : मार्केट मे घमासान तहलका मचा रही Hero की ये हॉटनेश बाईक,देखे इसके लूकिंग फिचर्स