मुंबई (संवाद। बीते बुधवार की शाम महाराष्ट्र के जलगांव में एक अफवाह के चलते भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई है, जिसमें तेरा ट्रेन यात्री काल के गाल में समा गए। यह घटना लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में घटी है। एक अफवाह से यात्री इतनी डर गए की चलती ट्रेन से कूदने लगे।
कैसे एक चाय वाले की अफवाह से 13 ट्रेन यात्री समा गए काल के गाल में ,देखिये इस जरूरी खबर को
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही थी और बुधवार की शाम महाराष्ट्र के जलगांव के पास ट्रेन पहुंची तभी अचानक ट्रेन में आग लगने की झूठी अफवाह फैल गई इसके बाद यात्रियों ने कुछ भी ना सोचा ना समझा और इतना डर गए की चलती ट्रेन से कूदने लगे। उसी समय दूसरी ओर से बगल की पटरी में आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में यात्री आ गए।
कैसे एक चाय वाले की अफवाह से 13 ट्रेन यात्री समा गए काल के गाल में ,देखिये इस जरूरी खबर को
बताया गया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह किसी चाय वाले ने फैलाई थी इसके बाद यह अफवाह इतनी फैल गई की यात्री दहशत में आ गए। इसके बाद चलती ट्रेन से लगभग 30 से 40 यात्री कूद पड़े जिसमें 13 लोगों की जान चली गई और अन्य लोग घायल हुई है। कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के नीचे से कुछ चिंगारी निकल रही थी इससे वह घबरा गए । हालांकि यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची थी लेकिन ट्रेन रुकने से पहले ही यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े।
कैसे एक चाय वाले की अफवाह से 13 ट्रेन यात्री समा गए काल के गाल में ,देखिये इस जरूरी खबर को
