Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में भालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल 

Desk
5 Min Read
Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में भालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल 

Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में बालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल। जी आपको बता दे की अनूपपुर में दो बच्‍चे सहित मादा भालू की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। और ये  हादसा हुआ वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया बीट से गुजरी अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य जरेली गांव की तरफ  से रहवास क्षेत्र जंगल की और  जाते वक्त हुआ। जानते आगे पूरी खबर।

Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में भालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल

Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में भालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल

यह भी पड़े :- Tarak Mehta Babita ji  टाइट ड्रेस पहन परेशानी में पड़ी बबिता जी बिच महफ़िल में दिखने लगा सबकुछ

अग्रिम कार्यवाही के लिए वन डिपो जैतहरी लाया गया

साथ ही खबरों के अनुसार कहा गया है की इस घटना की खबर  स्टेशन मास्टर वेंकटनगर द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग का मैदानी अमला के साथ जिले के अनूपपुर वन मंडलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत तीनों भालुओं के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन डिपो जैतहरी लाया गया है।

Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में भालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल

यह भी पड़े :- MP Elections 2023: भाजपा नगर अध्यक्ष का त्यागपत्र जबलपुर में अस्वीकार , अब होगा ये काम जानिए ताजा खबर  

Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में भालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल

भालू की संख्या अधिक, खाने की तलाश में विचरण करते हैं

साथ ही ये भी बताया गया कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के उमरिया,वेंकटनगर,धनगवां,लपटा,बीड़ सहित अनेकों बीटों में भालू की संख्या अधिक है। और  जो देर शाम-रात होने पर खाने की तलाश में आसपास निकलकर विचरण करते हैं। और सुबह होने की स्थिति में अपने-अपने रहवास क्षेत्र में चले जाते हैं।

लेकिन इसी तरह विगत रात एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ विचरण करने बाद अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के बीच रेल लाइन पारकर जरेली गांव के आसपास खाने की तलाश में आकर खाने बाद सुबह होने पर अपने रहवास क्षेत्र उमरिया बीट के कक्ष क्रमांक आठ आरएफ -314 में जा रहे थे। तभी खंबा नंबर 841/33 एवं 35 के बीच वेंकटनगर की और  से आ रहे थे तब ऐसी बिच अज्ञात ट्रेन से टकराने पर तीनों की हुई दर्दनाक मौत।

Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में भालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल

यह भी पड़े :- SBI Offer: फेस्टिव सीजन के पहले एसबीआई ने दिया यूजर्स को बंफर ऑफर, कार लोन पे मिलेंगी तगड़ी छूट जाने पूरी खबर 

पहले भी जा चुकी है इसी स्थल के आस-पास एक भालू की जान

जानकारी एक अनुसार बताया गया है की  पूर्व भी इसी स्थल के आस-पास एक भालू की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई है। लेकिन  ये क्षेत्र भालू के विचरण का होने एवं अनूपपुर-बिलासपुर रेल खंड के मध्य तीन रेल लाइन होने के कारण अक्सर वन्यप्राणियों की ट्रेनों की सामने में आकर मौत हो जाती है। और भालू बहुल इस क्षेत्र में वन विभाग एवं रेलवे विभाग को आपस में संबंध में बनाते हुए खासकर रात के वक्त यात्री एवं मालगाड़ी ट्रेनों की गति को कम कर चलने एवं विचरण की स्थिति में तत्काल स्टेशन मास्टरों को सूचना देने की योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

यह भी पड़े :- Petrol Pump Apply: पेट्रोल पंप खोलने का सुनहरा मौका, होगी बंफर कमाई फटाफट करे अप्लाई 

Anuppur News: अनूपपुर में ट्रेन हादसे में भालू सहित दो बच्चो की हो गई मौत जानिए पूरी डेटल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *