Goat Farming ये बिजनेस करने से होंगे मालामाल ऐसे करें बकरी के बच्चो की देखभाल जाने जानकारी

0
21
Goat Farming ये बिजनेस करने से होंगे मालामाल ऐसे करें बकरी के बच्चो की देखभाल जाने जानकारी
Goat Farming ये बिजनेस करने से होंगे मालामाल ऐसे करें बकरी के बच्चो की देखभाल जाने जानकारी

Goat Farming

आपके जानकारी के लिए बताये की Goat Farming मीट और दूध दोनों के लिए किया जाता है. लेकिन दोनों में ही मुनाफे के लिए ये जरूरी है कि Goat 1 साल में 2 बार जो 2 -2  बच्चे देती है वो जिंदा रहें. क्योंकि खासतौर पर मीट के लिए 6 -6  महीने की उम्र वाले बच्चों के अच्छे दाम मिलना शुरू हो जाते हैं. ये 1 साल का होने पर बच्चे देने के साथ ही दूध के लिए तैयार हो जाते हैं. Goat Farming ये बिजनेस करने से होंगे मालामाल ऐसे करें बकरी के बच्चो की देखभाल जाने जानकारी

200W फास्ट चार्जर के साथ launch हुआ Samsung Galaxy A36 का 5G smartphone रियल कैमरे में

बकरी के जन्मे बच्चे की देखभाल ऐसे करें

Goat Expert Rashid का कहना है कि Goat के बच्चों की मृत्यु् दर कम करने के लिए ये जरूरी है कि हम उसकी देखभाल के साथ ही उसके खानपान का भी ध्यान रखें. उम्र के साथ उसका Vaccination भी कराएं.

  • बच्चे के पैदा होते ही उसे मां का दूध पिलाएं.
  • बच्चे के वजन के हिसाब से ही उसे दूध पिलाएं.
  • वजन 1 kg  हो तो 100-125 ग्राम दूध पिलाएं.
  • बच्चे को दिनभर में 3 से 4 बार में दूध पिलाएं.
  • दूध पिलाने के लिए बकरी की जैर गिरने का इंतजार ना करें.
  • बच्चा 18 से 20 दिन का हो तो चारे की कोपल खि‍लाएं.
  • बच्चा 1 महीने का हो जाए तो पिसा हुआ दाना खि‍लाएं.

बकरी के बच्चे की देखभाल में रखें ख्याल

आप Scientific तरीके से Goat Farming कर रहे हैं तो फिर बकरी अपने शेड में अक्टूबर-नवंबर में बच्चा देगी या फिर मार्च-अप्रैल में. ये मौसम का वो वक्त है जब ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा सर्दी. बावजूद इसके बकरी के बच्चे को उचित देखभाल की जरूरत होती है.

  1. बच्चे को मौसम से बचाने के लिए उपाय पहले से ही कर लें.
  2. जमीन पर बिछावन के लिए पुआल का उपयोग करें.
  3. 3 महीने का होने पर बच्चे का टीकाकरण शुरू करा दें.
  4. डॉक्टर की सलाह पर पेट के कीड़ों की दवाई दें.
  5. जन्म से 1 से डेढ़ महीने पहले बकरी की खुराक बढ़ा दें.
  6. बकरी को भरपूर मात्रा में हरा, सूखा चारा और दाना खिलाये

Goat Farming ये बिजनेस करने से होंगे मालामाल ऐसे करें बकरी के बच्चो की देखभाल जाने जानकारी

अपनी वाइफ को गिफ्ट करे TVS NTORQ 125 का धाकड़ स्कूटर जानिये क्या है खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here