उमरिया (संवाद)। नागपुर के आमदार में राष्ट्रीय लाठी रेफरी सेमनार व राष्ट्रीय परीक्षा 14 सितंबर एवं 15 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमे याशिका श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए जज की उपाधि हासिल की है।
याशिका बनी जिले की पहली लाठी राष्ट्रीय निर्णायक
सम्भगीय लाठी प्रमुख्य व लाठी एशियन जज प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि याशिका ने उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन रहकर 2024 में कक्षा 12 वी की परीक्षा में जिले उमरिया की प्रथम स्थान अर्जित करने वाली छात्रा रही । जो की 51 हजार की राशि से मध्यप्रदेश शासन से सम्मानित भी हो चुकी है।
याशिका बनी जिले की पहली लाठी राष्ट्रीय निर्णायक
यशिका लाठी के सम्भगीय प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा से विगत 3 वर्षों से लाठी और कराते का प्रशिक्षण ले रही है।लाठी के जिला अध्यक्ष सन्तोष दुर्वेदी उपाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी कोशाध्यक्ष श्याम शर्मा ने खिलाड़ी और प्रशिक्षक को बधाई दी।