NTORQ को देगी बराबर की टक्कर YAMAHA की नई स्कूटी , जानिए फीचर्स ?

Blogger
3 Min Read

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,आज के समय में यामाहा मोटर्स कंपनी ग्लोबल मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी में से है। कंपनी ने हमेशा से ही अपने शानदार परफॉर्मेंस और धाकड़ स्कूटर तथा बाइक से राइडर का दिल जीत है। अपने इसी लोकप्रियता को बरकरार रखने कंपनी ने इस बार फिर से एक नया हाइब्रिड स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो की होंडा एक्टिवा को पूरी तरह से टक्कर दे रही है। दरअसल इस स्कूटर का नाम Yamaha RayZR 125 fi हैं। तो चलिए इसके सभी एडवांस फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

NTORQ को देगी बराबर की टक्कर YAMAHA की नई स्कूटी , जानिए फीचर्स ?

Yamaha RayZR 125r की परफॉर्मेंस

एडवांस फीचर्स के अलावा बात अगर इंजन तथा माइलेज की की जाए तो इस मामले में भी Yamaha RayZR 125 fi स्कूटर काफी आगे होने वाली है। आपको बता दे कि इस स्कूटर में 125 सीसी एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह पावरफुल इंजन 8.2 Ps की पावर और 10.3 Nm तक का टॉक जनरेट करने में सक्षम है। वही माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर के साथ 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर की टैंकर माइलेज देखने को मिल जाती है।

NTORQ को देगी बराबर की टक्कर YAMAHA की नई स्कूटी , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ चार्मिक look में दीवाना बनाने आई Maruti Suzuki Dzire की लग्जरी कार लाजवाब फीचर्स के साथ

Yamaha RayZR 125 के फिचर्स

सबसे पहले आपको यामाहा की तरफ से आने वाली इस धाकड़ स्कूटर के सभी एडवांस फीचर्स के बारे में बताते हैं। आपको बता दे दोस्तों Yamaha RayZR 125 fi में हमें फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, कंफर्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी के अलावा अंदर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट दिया गया है।

NTORQ को देगी बराबर की टक्कर YAMAHA की नई स्कूटी , जानिए फीचर्स ?

Yamaha RayZR 125 की कीमत

यदि आप एक ऐसा हाइब्रिड स्कूटर खरीदना चाहते हैं जो कम बजट में अधिक माइलेज तथा कई एडवांस फीचर्स दे तो आपके लिए Yamaha RayZR 125 fi हाइब्रिड स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन है। कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 85,300 रुपए से होती है जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 95,730 रुपए तक जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *