उमरिया/पुणे (संवाद)। महाराष्ट्र के पुणे में बीते दिन हुए बहुचर्चित हिट एंड रन मामले में लगभग 2 करोड़ की पोर्शे कार से हुए एक्सीडेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीश अवधिया और महिला इंजीनियर अश्विनी कोस्टा की मौत मामले में आरोपी कार चालक के पिता विशाल अग्रवाल की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद अब उनकी हिस्ट्री बंगाली जा रही है और नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन जो जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है वह हैरान कर देने वाली है।
Pune: हिट एंड रन केस में आरोपी बेटे के पिता विशाल अग्रवाल का आया अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश
महाराष्ट्र के मशहूर बिल्डर और रियल एस्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल के नाबालिक बेटे के द्वारा 240 की रफ्तार से इंजीनियर अनीश और अश्विनी को उड़ाने के बाद विशाल अग्रवाल को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है पुलिस के द्वारा विशाल अग्रवाल को आरोपी बनाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची लेकिन वह फरार हो गया। इस बीच उसने पुलिस को बहुत चकमा दिया। लेकिन अंतत पुलिस ने उसे औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने विशाल अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
Pune: हिट एंड रन केस में आरोपी बेटे के पिता विशाल अग्रवाल का आया अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश
लेकिन इस बीच जो जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है वह यह की महाराष्ट्र के मशहूर बिल्डर और रियल एस्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की भी जानकारी मिली है। सूत्र बता रहे हैं कि अंडरवर्ल्ड डॉन रहे छोटा राजन से विशाल अग्रवाल के संबंध होने की बात सामने आई है। विशाल अग्रवाल के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की बात आने के बाद स्वयं महाराष्ट्र सरकार ने इसे संज्ञान लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को इस पहलू पर भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देश के बाद महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आ गई है।
Want Your Ad Everywhere? Reach Millions Instantly! For less than $100 I can blast your message to website contact forms globally. Contact me via skype or email below for info
P. Stewart
Email: vwz0zw@submitmaster.xyz
Skype: form-blasting