Umaria: पाली के अनीस की एक्सीडेंट में मौत,पुणे में हुआ था एक्सीडेंट,आज तक चैनल में दिखाई गई यह खबर

0
380
उमरिया/पुणे (संवाद)। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के निवासी ओम प्रकाश अवधिया के 23 वर्षीय पुत्र अनीश अवड़िया का महाराष्ट्र के पुणे में सड़क हादसे के दौरान दुखद मौत हो गई अनीस अवड़िया पुणे में रहते थे और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी कर रहे थे। बीते शनिवार को वह अपने एक महिला साथी के साथ पार्टी में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते मे हादसे का शिकार हुए हैं जिसमें महिला साथी सहित उसकी मौत हो गई।

Umaria: पाली के अनीस की एक्सीडेंट में मौत,पुणे में हुआ था एक्सीडेंट,आज तक चैनल में दिखाई गई यह खबर

MP: कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप,18 पटवारियो सहित 2 बाबुओ की सेवा समाप्त,यहां जानिए आखिर क्या थी वजह

मिली जानकारी के मुताबिक अनीश अवधिया काफी समय से महाराष्ट्र के पुणे में रह रहे थे। जबकि उनका पूरा परिवार उमरिया जिले के वीरसिंहपुर पाली मैं निवासरत है बताया गया कि दुर्घटना में मौत होने के बाद पुलिस के द्वारा तमाम कानूनी कार्यवाही करने के बाद उनके 100 को उनके गृह नगर पाली लाया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Umaria: पाली के अनीस की एक्सीडेंट में मौत,पुणे में हुआ था एक्सीडेंट,आज तक चैनल में दिखाई गई यह खबर

पुणे में हुई इस सड़क दुर्घटना में अनीश अवधिया और उनकी महिला मित्र अश्विनी निवासी जबलपुर दोनों पार्टी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में पुणे के कल्याणी नगर में उनकी बाइक को एक बिना नंबर की कार जोरदार टक्कर मार दी। कर की टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि दोनों की मां के पर मौत हो गई। बताया गया कि बिना नंबर की कार एक 17 वर्षीय नाबालिक  युवक चल रहा था जिसके पास लाइसेंस भी नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार भी जबरदस्त रही है।

Umaria: पाली के अनीस की एक्सीडेंट में मौत,पुणे में हुआ था एक्सीडेंट,आज तक चैनल में दिखाई गई यह खबर

Honda की बल्ले बल्ले करने आई Hero Glamour Xtec की धांसू बाइक कम कीमत में

घटना के बाद पुणे पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इस हिट एंड रन के केस में आरोपी को महज 2 दिन में कोर्ट से जमानत दे दी गई। जबकि इस दुखद घटना और बिना नंबर की कार ऊपर से नाबालिक होने के कारण लाइसेंस नहीं होना जैसे कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं। इस मामले में तो कार चालक सहित कार के मालिक के ऊपर भी कार्यवाही की जानी चाहिए। हालांकि इन पूरे तथ्यों को लेकर देश के एक प्रमुख चैनल आज तक के ब्लैक एंड व्हाइट कार्यक्रम में दिखाया गया है। जिसमें कार चालक के ऊपर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए हैं.?

Umaria: पाली के अनीस की एक्सीडेंट में मौत,पुणे में हुआ था एक्सीडेंट,आज तक चैनल में दिखाई गई यह खबर

बता दे कि म्रतक अनीस अवधिया वरिष्ठ अधिवक्ता आत्माराम अवधिया के पोता रहे है,इनके पिता ओमप्रकाश अवधिया बिरासिनी प्रिंटिंग प्रेस के संचालक है।इस घटना के बाद पूरे जिले में मातम पसरा है। इस परिवार को जानने वाले लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

Umaria: पाली के अनीस की एक्सीडेंट में मौत,पुणे में हुआ था एक्सीडेंट,आज तक चैनल में दिखाई गई यह खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here