Umaria: शिकायतकर्ता को धमकाने वाला SDO सस्पेंड,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मामला

0
189
उमरिया (संवाद)। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ एक एसडीओ को शिकायतकर्ता को धमकाना बड़ा महंगा पड़ गया है। एसडीओ के द्वारा शिकायत का निराकरण या जांच करने की बजाय शिकायतकर्ता को मोबाइल पर बातचीत के दौरान धमकाने लगा एसडीओ ने यहां तक कह दिया जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना.? इसके बाद अन्य बातें भी दोनों के बीच हुई है जिसमें एसडीओ लगातार शिकायतकर्ता को धमकाते रहे इस संबंध का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकाने वाले एसडीओ को सस्पेंड कर दिया है।

Umaria: शिकायतकर्ता को धमकाने वाला SDO सस्पेंड,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मामला

मामले का शिकायतकर्ता शहडोल जिले के मसीरा गांव निवासी अजय यादव को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एसडीओ दिलीप कुमार मराठा के द्वारा उसे शिकायत करने के चलते धमकाते नजर आए। एसडीओ दिलीप कुमार मराठा के धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ इसके बाद कई दिनों तक यह खबर अखबारों और चैनलों में सुर्खियों में रही है। इसके बाद मामले का संज्ञान वन विभाग के पीसीसीएफ ने लिया और एसडीओ दिलीप कुमार मराठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधि के दौरान एसडीओ दिलीप कुमार मराठा को भोपाल स्थित पीसीसीएफ कार्यालय अटैच किया गया है।

Umaria: शिकायतकर्ता को धमकाने वाला SDO सस्पेंड,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मामला

शिकायतकर्ता दिलीप यादव के द्वारा मुआवजे को लेकर शिकायत की गई थी जिसमें उल्लेख किया गया था कि गदपुरी गांव के लोग नाम बदलकर अवैध रूप से मुआवजा लेने का रहा है। शिकायत में उल्लेख किया गया कि गदपुरी के लोग इस तरीके से शासकीय सुख सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। इसी मामले को लेकर अजय यादव ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। इसी मामले के जांच अधिकारी एसडीओ दिलीप कुमार मराठा ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले अजय यादव को फोन पर जमकर धमकाया था।

Umaria: शिकायतकर्ता को धमकाने वाला SDO सस्पेंड,बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मामला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here