Umaria: बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पाली को मिला NQAS प्रमाणीकरण,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने CMHO डॉ चौधरी को दिया प्रशस्ति पत्र

नई दिल्ली (संवाद) । केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण तथा उर्वरक और रसायन राज्य मंत्री माननीया श्रीमती अनुप्रिया पटेल तथा केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एव केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री ( स्वतन्त्र प्रभार)श्री प्रताप राव जाधव के कर कमलों के द्वारा उमारिया जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का NQAS प्रमाणीकरण 95 प्रतिशत बेहतर स्वास्थ्य गुणवत्ता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।
राजधानी नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में उमरिया जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस बी चौधरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी के जैन तथा नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती रूपा कुशवाहा कार्यक्रम में नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रीगणो के हाथों यह सम्मान प्राप्त किया है।
बताया गया कि उमरिया जिले के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर पाली का बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और गुणवत्ता के लिए NQAS के द्वारा प्रमाणीकरण किया गया था, जिसके चलते जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। निश्चित रूप से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रशस्ति पत्र मिलने पर अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर वीके जैन सहित अन्य डॉक्टर, नर्स और उनके पूरे स्टाफ को इसका पूरा योगदान जाता है जिनकी मेहनत और प्रयास के कारण यह संभव हो सका है।
Leave a comment