उमरिया (संवाद)। जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मैं पर्यटन 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है। वहीं पर्यटन के पहले ही दिन से मानपुर क्षेत्र की बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री मीना सिंह बांधवगढ़ प्रबंधन के खिलाफ बांधवगढ़ के गेट पर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई। 2 दिन तक चले विधायक के धरने के बाद गुरुवार की देर शाम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रबंधन और विधायक के बीच बातचीत के दौरान बाँधवगढ़ के अधिकारियों ने विधायक को एक माह में तमाम समस्याओं और मांगों के निराकरण करने का झुनझुना थमाया है, इसके बाद विधायक मीना सिंह का धरना समाप्त हो गया है।
Umaria News: अपने ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ धरने पर बैठी MLA मीना सिंह, बांधवगढ़ प्रबंधन ने आश्वासन का थमाया झुनझुना
इस पूरे मसले पर विधायक मीना सिंह की बातों और मांगों पर गौर करें तो उनकी मांग कुछ हद तक जायज नजर आ रही है। लेकिन अपने ही सरकार के सरकारी सिस्टम के विरोध में सरकार की वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री को सड़क पर उतरकर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ धरना देना पड़े, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार के सरकारी सिस्टम को ऐसे वरिष्ठ विधायक की बातों और मांगों पर गौर करना उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है.?
Umaria News: अपने ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ धरने पर बैठी MLA मीना सिंह, बांधवगढ़ प्रबंधन ने आश्वासन का थमाया झुनझुना

विधायक मीना सिंह के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे उसके आसपास लगभग 40 गांव आते हैं। जहां पर ग्रामीणों को रोजगार की समस्या अत्यधिक है। जबकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रोजगार के अवसर पर्याप्त हैं। लेकिन बांधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर दूर दराज जिले से बाहर और राज्य से बाहर के लोगों को उपकृत किया जा रहा है।
Umaria News: अपने ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ धरने पर बैठी MLA मीना सिंह, बांधवगढ़ प्रबंधन ने आश्वासन का थमाया झुनझुना

उन्होंने बताया कि लगातार कई दिनों से उनके पास क्षेत्र के लोग आ रहे थे और बांधवगढ़ में रोजगार दिलाए जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान यह बात भी आई कि बांधवगढ़ में पर्यटन के लिए जिप्सियों को शामिल किए जाने से रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अलावा बांधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा स्थानीय ग्रामीण को अन्य कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस पर भी चर्चा की गई।
Umaria News: अपने ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ धरने पर बैठी MLA मीना सिंह, बांधवगढ़ प्रबंधन ने आश्वासन का थमाया झुनझुना

इसके बाद विधायक मीना सिंह के द्वारा स्थानीय ग्रामीण और अपने समर्थको के साथ ताला स्थित बांधवगढ़ गेट के पास पहुंचकर ग्रामीणों की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। विधायक मीना सिंह का कहना है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रोजगार का पहला हक स्थानीय लोगों का है। इसलिए स्थानीय लोगों के जिप्सी को रोस्टर में शामिल किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए एक एलएसी नामक समिति भी बनाई गई है जो 2023 में भंग हो गई है।
Umaria News: अपने ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ धरने पर बैठी MLA मीना सिंह, बांधवगढ़ प्रबंधन ने आश्वासन का थमाया झुनझुना
वहीं बांधवगढ़ प्रबंधन कभी कहता है कि समिति भंग हो गई है और कभी कहता है कि समिति की बैठक की जा चुकी है। अब सही क्या है यह तो वही जाने.? लेकिन इतना जरूर है की बांधवगढ़ प्रबंधन अपने ही बातों में उलझता नजर आ रहा है। हालांकि इस पर विधायक ने कहा कि पुनः बैठक बुलाकर समिति का नए तरीके से गठन किया जाए जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए।
Umaria News: अपने ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ धरने पर बैठी MLA मीना सिंह, बांधवगढ़ प्रबंधन ने आश्वासन का थमाया झुनझुना
स्थानीय ग्रामीण और समर्थकों के साथ धरने में बैठी विधायक मीना सिंह से गुरुवार के देर शाम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से बातचीत के दौरान प्रबंधन की ओर से आगामी एक माह में स्थानीय ग्रामीणों के उन तमाम मुद्दों पर विचार कर निराकरण किया जाने की बात कही गई है। बाँधवगढ़ के अधिकारियों के आश्वासन के बाद विधायक मीना सिंह का धरना समाप्त हो गया है।
Umaria News: अपने ही सरकार के सिस्टम के खिलाफ धरने पर बैठी MLA मीना सिंह, बांधवगढ़ प्रबंधन ने आश्वासन का थमाया झुनझुना
