उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय की घंघरी नाका में स्थित विश्वेशरी दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में 7 अक्टूबर को शाम 8 बजे से देवी जागरण और आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है। समिति की ओर से इस देवी जागरण और आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालु और लोगों के उपस्थित होने की अपील की गई है।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हरीश मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई है कि 7 अक्टूबर सोमवार को घंघरी नाका में भव्य देवी जागरण और आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया है। आर्केस्ट्रा में जबलपुर और नागपुर के ख्याति प्राप्त मशहूर गायक और डांसरों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। समिति ने बताया कि उनके द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम रखा जाता है, इस वर्ष भी माता रानी के जगराते के साथ भव्य आर्केस्ट्रा और डांस का कार्यक्रम रखा गया है। समिति ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं और लोगों के पहुंचने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।