उमरिया (संवाद) । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान ग्रेडिंग में सुधार ( ए ग्रेड) हेतु निर्देशित किया गया था,किंतु संबंधित विभागों की ग्रेडिंग में सुधार नहीं पाया गया। जबकि पूर्व में अनेकोबार सी.एम. हेल्पलाईन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों में संतोषजनक एवं समाधानकारक निराकरण कराया जाकर शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण बंद कराये जाने हेतु निर्देश दिए जा रहे थे।

लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लिये जाने एवं शिकायतें संतुष्टपूर्ण बंद नहीं कराये जाने पर विभाग की प्रगति अत्यंत न्यून है। जिससे जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग प्रभावित हुई । कलेक्टर ने जिले के 54 अधिकारियों का माह अक्टूबर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका है।
