Umaria News: सीईओ जिपं का अल्टीमेटम , 3 दिन के भीतर प्रगति नही होने पर होगी कार्यवाही,यहां जानिए पूरा मामला

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया  (संवाद) । प्रधानमंत्री जन मन आवास योजनांतर्गत जिले में पात्र हितग्राही के पंजीयन, स्वीकृति एवं प्रथम किश्त जारी करने में संख्यानुसार गेप है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शेष अपूर्ण आवासों को ए, बी, सी मे चिन्हित कर 10 अगस्त तक प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए थे, स्वीकृत आवासों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग की कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

Umaria News:  सीईओ जिपं का अल्टीमेटम , 3 दिन के भीतर प्रगति नही होने पर होगी कार्यवाही, यहां जानिए पूरा मामला

 

रिमांड बेनिफिशरी के सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृतियां के अनुरूप शत प्रतिशत प्रथम किश्त जारी की कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कुबेर सिंह विकासखण्ड समन्वयक करकेली, मो०इब्राहिम नोमानी विकासखण्ड समन्वमयक पाली तथा अभिषेक पांडे विकासखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मानपुर व्दारा कार्यवाही नही की गई।

Umaria News:  सीईओ जिपं का अल्टीमेटम , 3 दिन के भीतर प्रगति नही होने पर होगी कार्यवाही, यहां जानिए पूरा मामला

जिसके चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने निर्देशित किया है कि तीन दिवस के अंदर योजना अंतर्गत अपेक्षित प्रगति लावे अन्यथा की स्थिति में आपके विरूध्द संविदा शर्तो के अनुरूप अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे ।

Umaria News:  सीईओ जिपं का अल्टीमेटम , 3 दिन के भीतर प्रगति नही होने पर होगी कार्यवाही, यहां जानिए पूरा मामला

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *