Umaria News: एडीजीपी ने फरार 5 आरोपियों पर किया 20 हजार का इनाम घोषित

0
86
उमरिया (संवाद) । पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा ने उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत धारा 103 (2), 80,85 बी एन एस के आरोपी श्रीकांत गौतम पिता राम किशोर गौतम, राम किशोर गौतम पिता उदय प्रसाद, निर्मला गौतम पति राम किशोर गौतम तीनो निवासी ग्राम घोघरी थाना चंदिया हाल मुकाम दुबे कालोनी उमरिया, रजनी मिश्रा पति खेमराज मिश्रा तथा खेमराज मिश्रा पिता बद्री प्रसाद मिश्रा दोनो निवासी किला के पीछे विजयराघवगढ जिला कटनी पर 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

Umaria News: एडीजीपी ने फरार 5 आरोपियों पर किया 20 हजार का इनाम घोषित

बता दे की इन पांचो आरोपियों के खिलाफ अपनी बहू को प्रताड़ित करने जिसके कारण बहू की आग लगने से मौत हो गई थी इस मामले में बहू के मां के पक्ष के लोगों ने उसके ससुराल वालों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके कारण चांद या पुलिस ने इन पांचो के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी से पहले ही यह सभी आरोपी फरार हो गए पुलिस के द्वारा लगातार इनकी पताशादी की जा रही है।

Umaria News: एडीजीपी ने फरार 5 आरोपियों पर किया 20 हजार का इनाम घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here