Umaria: महिला पहलवान निर्जला ने पछाड़ा पुरुष पहलवान शनि को,पहलवानो के पैतरे देखने उमड़ी भीड़, देश भर के प्रमुख पहलवान ले रहे हिस्सा

उमरिया (संवाद)। उमरिया शहर के बहरा धाम प्रांगण उमरिया में जिले की धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री रघुराज मानस कला मंदिर द्वारा आयोजित दो दिवसीय महादंगल का आगाज हुआ। मंगलवार से प्रारंभ प्रथम दिन महादंगल में देश के कई राज्यों के नामी – गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया जिनके पैतरे देखने बहरा धाम में दर्शकों की भीड़ उमड़ी।
Contents
Umaria: महिला पहलवान निर्जला ने पछाड़ा पुरुष पहलवान शनि को,पहलवानो के पैतरे देखने उमड़ी भीड़, देश भर के प्रमुख पहलवान ले रहे हिस्साUmaria: महिला पहलवान निर्जला ने पछाड़ा पुरुष पहलवान शनि को,पहलवानो के पैतरे देखने उमड़ी भीड़, देश भर के प्रमुख पहलवान ले रहे हिस्साUmaria: महिला पहलवान निर्जला ने पछाड़ा पुरुष पहलवान शनि को,पहलवानो के पैतरे देखने उमड़ी भीड़, देश भर के प्रमुख पहलवान ले रहे हिस्साUmaria: महिला पहलवान निर्जला ने पछाड़ा पुरुष पहलवान शनि को,पहलवानो के पैतरे देखने उमड़ी भीड़, देश भर के प्रमुख पहलवान ले रहे हिस्साUmaria: महिला पहलवान निर्जला ने पछाड़ा पुरुष पहलवान शनि को,पहलवानो के पैतरे देखने उमड़ी भीड़, देश भर के प्रमुख पहलवान ले रहे हिस्सा
कुश्ती दंगल का शुभारंभ बालाघाट की विधायिका अनुभा मुजारे, पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल सिंह और पूर्व विधायक अजय सिंह सहित पहलवानों के द्वारा विधिवत बजरंगबली की पूजा- अर्चना कर जयकारों के साथ किया गया। इसके पूर्व बहरा धाम में पहलवानों का माल्यार्पण कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी चौक, बाजार का भ्रमण कराया गया इसके बाद पहलवानों का महादंगल शुरू हुआ। दंगल के अखाड़ा में उमरिया के शत्रुघन आगरा के संजू पहलवान का मुकाबला हुआ जिसमें शत्रुघन ने जीत हासिल की।
तत्पश्चात नामी गिरामी पहलवानों सोनू खली दिल्ली, मंशा हरिद्वार, राजू बनारस, मंगल, बंटू फतेहपुर ,बबलू, गोरखपुर,मोंटी चंडीगढ़, शैतान सिंह राजस्थान,बाबा अयोध्या, काली घटा हरियाणा, राहुल थापा नेपाल,भीमसिंह ग्वालियर, जालिम सिंह राजस्थान सहित कई पहलवानों ने अपनी जोड़ी के साथ दंगल में एक से बढ़कर एक पैतरे दिखाए और अपनी पहलवानी कला के साथ पहलवानों को पछाड़ा। इस दौरान बहरा धाम में भारी भीड़ रही जो पहलवानों का उत्साहवर्धन करते रहे। इसके आलावा पहलवानों को गिफ्ट, कंबल सहित नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।अखाड़ा में पहलवानों के दंगल में निर्णायक की अहम भूमिका पूर्व में रहे पहलवान मुन्ना टाइगर की रही।
गौरतलब है कि बहरा धाम में आयोजित महादंगल में शिवाजी पार्क कटनी अखाड़ा की एक महिला निर्जला पहलवान ने भी ताल ठोकी जो महिला- पुरुष किसी से भी कुश्ती लड़ने को तैयार थी और कुछ देर तक कोई भी पहलवान दंगल को तैयार नहीं था लेकिन उस युवती पहलवान की ललकार सुनकर अनूपपुर के पहलवान शनि ने दंगल अखाड़ा में कूद गए। पहलवान निर्जला और शनि के मध्य जमकर दंगल हुआ। गजब की कुश्ती, गजब के मुकाबला में दोनों अपने – अपने पैतरे का हुनर दिखाया।
काफी देर तक दंगल होने के बादआखिरकार युवती निर्जला ने शनि पहलवान को चित पछाड़ दिया जिसे देख दर्शकों ने खूब सराहा और पुरुस्कार से सम्मानित किया*। इस दौरान दिनभर चले दंगल में पहलवानों ने दर्शकों से जमकर वाहवाही लूटी।महादंगल शुरू होने के पूर्व मंच में उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
Leave a comment