Umaria: कलेक्टर ने रामखेलावन और शिव प्रसाद को जिले की चतुर्दिक सीमाओ से किया जिलाबदर

0
120
उमरिया (संवाद) । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के जिले के निगरानी शुदा बदमाश और हिस्ट्री सीटर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें जिले के दो आदतन अपराधियों को जिले की चतुर्थीक सीमाओं से निष्कासित किया है। इसके पहले भी कलेक्टर के द्वारा अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है।

Umaria: कलेक्टर ने रामखेलावन और शिव प्रसाद को जिले की चतुर्दिक सीमाओ से किया जिलाबदर

कलेक्टर ने रामखेलावन जायसवाल पिता हेमंत जायसवाल उम्र 55 साल निवासी ग्राम बचहा चौकी अमरपुर तथा शिव प्रसाद उर्फ बबलू गडारी पिता स्वा. राम विशाल गडारी उम्र 42 साल निवासी 5 नंबर कालोनी नौरोजाबाद  को मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला उमरिया सहित समीपी राजस्व जिलो शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी एवं डिंडौरी की चतुर्दिक राजस्व सीमाओ से एक साल की अवधि के लिए निष्कासित किया है ।

Umaria: कलेक्टर ने रामखेलावन और शिव प्रसाद को जिले की चतुर्दिक सीमाओ से किया जिलाबदर

अनावेदकों 24 घंटे के भीतर विनिदिष्ट जिलो की सीमा से बाहर जाकर अपने आचरण मे सुधार करेगा। आदेश प्रभावशील रहने तक बिना अनुमति के उक्त सीमाओ मे प्रवेश नही करेगा। उसके विरूध्द चल रहे न्यायालयीन मामलो की पेशी की तिथियो पर संबंधित थाना प्रभारियों को  लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट रहेगी। पेशी के तुरंत बाद अनावेदकों इस आदेश का पालन करेगा। आदेश के उल्लंघन की दशा मे अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Umaria: कलेक्टर ने रामखेलावन और शिव प्रसाद को जिले की चतुर्दिक सीमाओ से किया जिलाबदर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here