Umaria: कलेक्टर ने दुर्गेश को किया जिलाबदर,एक साल के लिए जिले की चतुर्दिक सीमाओ से किया निष्कासित

0
263
उमरिया (संवाद)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने दुर्गेश लोनी पिता महेश लोनी उम्र 23 साल निवासी ग्राम लोढा को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा अंतर्गत जिला उमरिया सहित समीपी राजस्व जिलो शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी एवं डिंडौरी की चतुर्दिक राजस्व सीमाओ से एक साल की अवधि के लिए निष्कासित किया है ।

Umaria: कलेक्टर ने दुर्गेश को किया जिलाबदर,एक साल के लिए जिले की चतुर्दिक सीमाओ से किया निष्कासित

अनावेदक 24 घंटे के अंदर विर्निष्ट जिलो की सीमा से बाहर जाकर अपने आचरण में सुधार करें । आदेश प्रभावशील रहने तक बिना अनुमति के उक्त सीमाओ मे प्रवेश नही करेगा । उसके विरूध्द चल रहे न्यायालयीन मामलो की पेशी की तिथियों पर थाना प्रभारी थाना कोतवाली को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति की छूट रहेगी । पेशी के तुरंत बाद अनावेदक इस आदेश का पालन करेगा । आदेश का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी ।

Umaria: कलेक्टर ने दुर्गेश को किया जिलाबदर,एक साल के लिए जिले की चतुर्दिक सीमाओ से किया निष्कासित

TVS में लांच किया जहरीले look वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी 150km की जबरदस्त रेंज धमाकेदार फीचर्स के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here