Umaria: उफनते नदी नालों या जल भराव वाले क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करने की कलेक्टर ने की अपील

0
81
उमरिया (संवाद)। कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन ने बताया है कि विगत दिवस एक ही दिन में 100 मि. मी. बारिश हो जाने से नदी, नाले, पुल, पुरियों में तेज बहाव है या उफान पर है, कई जगह पुल पुरियों में ऊपर से पानी बह रहा है, कुछ जगहों में जल भराव की स्थिति भी है। कुछ जगहों में पेड़ सडकों  में धरा नयी हो गये हैं, ऐसी स्थिति में आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, तेज धार या पुलिया के ऊपर पानी होने पर पार नहीं करें, स्थिति सामान्य होने का इंतजार करें।

Umaria: उफनते नदी नालों या जल भराव वाले क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करने की कलेक्टर ने की अपील

जिले में तेज बारिश होने से कुछ सिंचाई जलाशयों के गेट भी खोलने पड़ रहें हैं, ऐसी स्थिति में लगातार जानकारी रखते हुए, प्रशासन व्दारा जन धन की हानि बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों में सहयोगी बनें। बाढ या पानी बढने की सूचना संबंधित एस डी एम, तहसील दार, थाना प्रभारी, सी ईओ जनपद पंचायत, कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक सहित कंट्रोल रूम को अवश्य दें तथा व्यवस्था का इतंजार करें। आप सभी से सहयोग अपेक्षित है।

Umaria: उफनते नदी नालों या जल भराव वाले क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करने की कलेक्टर ने की अपील

लडकियों को कॉलेज ले जाने launch हुआ Honda U-Go का इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में एडवांस फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here