उमरिया (संवाद)। शहडोल संभाग में कोयला और खनिज संसाधनों की प्रचुरता है l शहडोल उमरिया और अनूपपुर जिले में पर्याप्त कोयला की खदानें हैंl राज्य सरकार के लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जयसवाल एवं उमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे दिल्ली स्थित शास्त्री भवन केंद्रीय कोयला एवं खनिज मंत्रालय पहुंचकर केन्द्रीय कोयला मंत्री एवम तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी जी का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन करते हुए शहडोल संभाग आने का निमंत्रण दिया l
Umaria: भाजपा अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने की कोयला मंत्री से मुलाकात,कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं से कराया अवगत
शहडोल संभाग में कालरी प्रबंधन को लीज में दी गई मध्य प्रदेश शासन की अनुपयोगी भूमि पुनः मध्य प्रदेश सरकार को वापस की जाय जिससे जनहित के कार्य एवम सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति को सुगमता से दिया जा सकेl सी एस आर के फंड आवंटन के प्रक्रिया की जांच की जाय एवम जनहित के कार्यों के अनुकूल राशि का आवंटन और खर्च हो ताकि स्थानीय स्तर पर आम जन को लाभ मिल सके और क्षेत्र का समग्र विकास हो सके l कालरी प्रबंधन द्वारा समय समय में आयोजित रचनात्मक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का भी प्रतिनिधित्व हो।
Umaria: भाजपा अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने की कोयला मंत्री से मुलाकात,कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं से कराया अवगत
कालरी के पुराने पड़े भवन और इमारतों की पुनः मरम्मत हो या इन्हे राज्य शासन को सौपा जाय l मालाचुआ खदान को शीघ्र आरंभ किया जाय l केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोल ब्लॉक शीघ्र अविलंब आरंभ किए जाए l राजस्व के प्रकरण जिसमे भूमि अधिग्रहण की गई है प्रबन्धन द्वारा उन्हें शीघ्र मुआवजा और नौकरी दी जाय और ऐसे प्रकरण अविलंब निपटाए जाएं l कालरी में लगातार सेवा निवृत्ति हो रही किंतु भर्ती प्रक्रिया धीमी है अतिशीघ्र मैन पावर भर्ती प्रक्रिया भी आरंभ को जाय l
Umaria: भाजपा अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने की कोयला मंत्री से मुलाकात,कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं से कराया अवगत
प्रबंधन में काम कर रहे ठेकेदारों और अधिकारियों की कार्य प्रणाली में भी पारदर्शिता रहे जिससे उत्पादन बढ़ सके l उक्त सभी विषयों को लेकर माननीय मंत्री दिलीप जायसवाल जी और भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे जी कोयला मंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याएं और विकास की संभावनाओं से अवगत कराते हुए शीघ्र ही कोयला उत्पादन के क्षेत्र में समर्पित शहडोल संभाग में आने का न्योता भी दिया l