Umaria: एएनएम ममता कोरी को सस्पेंड और एसडीओ PIU पंकज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

0
114
उमरिया (संवाद) । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने राजस्व महा अभियान को गति प्रदान करने तथा पीएम जन मन योजना के तहत बैगा हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने तथा जिन हितग्राहियों के आधार कार्ड या समग्र आई डी नही बनी है, को शीघ्रता से बनाने हेतु विभिन्न पंचायतों मेे लगाए जा रहे आधार षिविरों का निरीक्षण किया है।

Umaria: एएनएम ममता कोरी को सस्पेंड और एसडीओ PIU पंकज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

ग्राम पंचायत लोढ़ा मे आरोग्यम मे लगाए गए षिविर में एएनएम ममता कोरी व्दारा आयुष्मान कार्ड बनाने में रूचि नही लेने के कारण सीएमएचओ डा एस बी चौधरी को निलंबित करने के निर्देष दिए । इसी तरह षिविर के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू लोनिवि पंकज गुप्ता के षिविर मे उपस्थित नही रहने तथा षिविर का व्यवस्थित रूप से आयोजन नही होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए ।

Umaria: एएनएम ममता कोरी को सस्पेंड और एसडीओ PIU पंकज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भरौला मे लगाए जा रहे आयुष्मान कार्ड तथा राजस्व महा अभियान के तहत ई केवायसी एवं नक्सा तरमीम के कार्य का निरीक्षण किया । इस अवसर पर नोडल अधिकारी मनीषा काण्ड्रा व्दारा समस्त कार्यो को अपनी देख रेख में संपादित कराया जा रहा था । यहां पर लगाए गए आधार कैंप में 16 हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाएं गए थे तथा 5 किसानों की ई केवायसी की गई थी ।

Umaria: एएनएम ममता कोरी को सस्पेंड और एसडीओ PIU पंकज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

इसी तरह लोढा ग्राम पंचायत में 33 आधार कार्ड बनाए गए थे । ग्राम पंचायत खालेखठई अंतर्गत 13 हितग्राहियों के आधार कार्ड का अपडेषन किया गया । षिविर में नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन कमलाकर सिंह , ग्राम पंचायत सरपंच , पंचायत सचिव उपस्थित रहे । इसी तरह नरवार 25 में कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर राजस्व महा अभियान एवं पीएम जन मन योजना के तहत बैगा हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनने के संबंध में पूछताछ की।

Umaria: एएनएम ममता कोरी को सस्पेंड और एसडीओ PIU पंकज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने विभिन्न षिविरों का निरीक्षण करने के पष्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तथा किसानों की ई केवायसी नही हुई है , उनकी सूची पटवारी तथा एएनएम एवं आषा कार्यकर्ता के पास उपलब्ध है । सूची के अनुसार छूटे हुए लोगों को लाभान्वित करना है ।

Umaria: एएनएम ममता कोरी को सस्पेंड और एसडीओ PIU पंकज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

इसके लिए घर घर संपर्क या षिविर स्थल तक लाकर कार्यवाही पूर्ण कराने की जवाबदारी संबंधित पटवारी , पंचायत सचिव , आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम , रोजगार सहायक की समन्वित रूप से है । विभिन्न स्थानों पर लगने वाले षिविरों के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए है , उनका दायित्व है कि सभी के बीच समन्वय बनाकर जो भी समस्यायें आ रही है का निराकरण कराएं । शत प्रतिषत उपलब्धि मान्य की जाएगी।

Umaria: एएनएम ममता कोरी को सस्पेंड और एसडीओ PIU पंकज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here