Umaria: साहब दाल में नमक डालते ही काली हो जाती है दाल,यहां जानिए कलेक्टर ने क्या समझाया ग्रामीणों को

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। इस समय जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर हैं। जहां वह जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत कोयलारी 63 पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा करते हुए योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली है । इस दौरान कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध होने की जानकारी प्राप्त की,जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें नियमित रूप से नल से पानी मिल रहा है।

Umaria: दाल में नमक डालने से काली हो जाती है दाल,ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने क्या दिया जबाव,यहां जानिए

Rajkot: TRP मॉल में भीषण अग्निकांड से मचा हा-हाकार, 24 लोगों की आग में जलकर हुई मौत,कई लोगों के घायल होने की खबर

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले नमक के उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की , जिस पर ग्रामीणों द्वारा नमक के उपयोग करने पर दाल का पानी काला हो जाने की बात कही गई। कलेक्टर ने कहा कि वन्या प्लस नमक आयोडीन युक्त है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसका सेवन करे, इसका कोई साइड इफेक्ट नही है।

Umaria: दाल में नमक डालने से काली हो जाती है दाल,ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने क्या दिया जबाव,यहां जानिए

ग्रामीणों ने कहा कि उचित मूल्य की दुकान से नियमित रूप से राशन प्राप्त हो रहा है। इसी तरह ग्राम के 18 हैंडपंपो में से 16 चालू है, जिसमे पानी आ रहा है। दो हैंडपंप भट गए है। इसके साथ ही 2288 में से 1477 आयुष्मान कार्ड बनाये गए है । ग्राम में 278 पेंशनरों को विभिन्न पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

Umaria: दाल में नमक डालने से काली हो जाती है दाल,ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने क्या दिया जबाव,यहां जानिए

इंडियन टेक्नोलॉजी सेगमेंट में अपना जलवा दिखाने आ गया Vivo का शानदार स्मार्टफोन , जाने क़ीमत और फीचर्स

इस अवसर पर  सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, सी ई ओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी , डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, सहायक संचालक मत्स्य विभाग आशीष नायक,उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के के पांडेय, कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गजेंद्र गायकवाड़, कार्य पालन यंत्री आर ई एस, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Umaria: दाल में नमक डालने से काली हो जाती है दाल,ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने क्या दिया जबाव,यहां जानिए
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *