गालीबाज आरटीओ महिला आरक्षक की निकली हेकड़ी, परिवहन आयुक्त ने किया सस्पेंड

0
78
अनूपपुर (संवाद)। जिले के बरतराई स्टेट हाईवे में बने चेक पोस्ट में बीते दिनों एक महिला आरक्षक के द्वारा पत्रकारों के साथ गाली गलौज और धमकाना महिला आरक्षक को महंगा पड़ गया। इसके बाद परिवहन आयुक्त के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए महिला आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला आरक्षक के द्वारा गाली गलौज और धमकाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

गालीबाज आरटीओ महिला आरक्षक की निकली हेकड़ी, परिवहन आयुक्त ने किया सस्पेंड

मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिला अंतर्गत रामनगर चेक पोस्ट में परिवहन विभाग के प्रभारी सब इंस्पेक्टर के तौर पर पदस्थ आरक्षक ऋतु शुक्ला और मीनाक्षी गोखले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें ऋतु शुक्ला के द्वारा पत्रकारों के साथ गाली गलौज और धमकाते हुए साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता था। पत्रकारों के द्वारा भी इस मामले की शिकायत जिले के कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री से की गई थी।

गालीबाज आरटीओ महिला आरक्षक की निकली हेकड़ी, परिवहन आयुक्त ने किया सस्पेंड

जिले के पत्रकारों ने जिले के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश शासन में मंत्री दिलीप जायसवाल से भी गली बज ऋतु शुक्ला के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई थी। पत्रकारों की मांग और वायरल वीडियो को देखने के बाद मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी परिवहन विभाग के मंत्री से टेलीफोन से बातचीत की और कार्यवाही करने की बात की गई। इसके बाद परिवहन विभाग के मंत्री के निर्देश पर परिवहन आयुक्त के द्वारा गालीबाज महिला परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

गालीबाज आरटीओ महिला आरक्षक की निकली हेकड़ी, परिवहन आयुक्त ने किया सस्पेंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here