Rewa: सेप्टिक टैंक में गिरने से 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत,कपड़े की गुड़िया को पानी मे बहाने गई थी तीनो

0
90
रीवा (संवाद)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें आज नाग पंचमी के दिन कपड़े की गुड़िया बनाकर उसे पानी में बहाने गई 3 बच्चियों की सेप्टिक टैंक में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक हाथ से के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Rewa: सेप्टिक टैंक में गिरने से 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत,कपड़े की गुड़िया को पानी मे बहाने गई थी तीनो

दरअसल नाग पंचमी के अवसर पर कपड़े की गुड़िया बनाकर उसे पानी में बहने की रीति रिवाज वर्षों से चली आ रही है इसी के चलते रीवा के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत गांव तमरा में नाग पंचमी के अवसर पर कपड़े की गुड़िया बनाकर गांव की तीन बच्चियों पानी में बहाने गई हुई थी। लेकिन उनके सेप्टिक टैंक के गहरे पानी में गिरने से तीनो की दर्दनाक मौत हो गई।

Rewa: सेप्टिक टैंक में गिरने से 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत,कपड़े की गुड़िया को पानी मे बहाने गई थी तीनो

बताया गया कि बारिश होने के कारण गांव और आसपास के इलाकों में जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। इसके कारण बच्चियों को गहरे सेप्टिक टैंक का पता ही नहीं चल पाया। जगह-जगह पानी भर होने के कारण वह तीनों टैंक होने को नहीं जान सके और तीनों बच्चियां फिसलकर गहरे टैंक में गिर गई, जिससे उन तीनो के डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

Rewa: सेप्टिक टैंक में गिरने से 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत,कपड़े की गुड़िया को पानी मे बहाने गई थी तीनो

तीनों लड़कियों की उम्र 11 साल से 14 साल के बीच बताई गई है हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घाट की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा स्थानी लोगों की मदद से तीनों का शव बाहर निकाल कर पीएम के लिए भेजा गया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Rewa: सेप्टिक टैंक में गिरने से 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत,कपड़े की गुड़िया को पानी मे बहाने गई थी तीनो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here